GMCH STORIES

महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन

( Read 1906 Times)

12 Mar 20
Share |
Print This Page
महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन

उदयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रम (program) की श्रृंखला में देश की आजादी के आन्दोलन (Freedom movement of the country) के अहम पड़ाव के रूप में चर्चित डांडी मार्च की 12 मार्च को वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 मार्च से 18 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार को सायं 5.30 बजे शास्त्री सर्कल स्थित Alka Hotel में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों (Various programs and activities) के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। हम सभी का दायित्व है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला स्तरीय समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में उदयपुर जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 12 से 18 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 12 मार्च को प्रभात फेरी, सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं उद्घाटन, 13 मार्च को गांधी भजन/देश भक्ति गीत प्रतियोगिता, 14 मार्च को नुक्कड़ नाटक एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 15 मार्च को चित्रकला एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 16 मार्च को निबन्ध एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता(Traditional sports competition), 17 मार्च को भाषण/काव्य/कविता प्रतियोगिता एवं 18 मार्च को महापुरुषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता एवं सेमिनार का समापन समारोह (closing ceremony) होगा। कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिक से अधिक संख्या में बालकों, युवाओं एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें।

बैठक में सहसंयोजक सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, अशोक तम्बोली, नवल सिंह चुण्डावत, सौरभ कुमावत, नरेश चित्तौड़ा, सिद्धार्थ सोनी, गौरव वर्मा, उस्मान भाई, भगवती प्रजापत, भगवान सोनी, वसीम खान, अमीर निजाम, संदीप गर्ग, नरेश सालवी, पुष्पेन्द्र शर्मा, महबूब शेख, योगीजी, दुर्गेश मेनारिया, रमेश जोशी एवं गौरव कुमावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like