GMCH STORIES

विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

( Read 8340 Times)

07 Mar 20
Share |
Print This Page
विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

उदयपुर / जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुपड़ी में शुक्रवार को प्रार्थना सभा सत्र में कोरोना वायरस से बचाव व जनजागरूकता (public awareness) के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वरिष्ठ अध्यापक मंगल कुमार जैन ने बताया कि Corona virus से बचने के लिए खांसने- छींकने के बाद, खाना बनाने से पूर्व व बाद, शौचालय के उपयोग उपरांत, किसी भी मरीज या बीमार की देखभाल उपरांत स्वच्छ पानी व साबुन से हाथ धोना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि खासंते और छिंकते समय मुँह के आगे रुमाल या कोहनी रखें, जिसको खांसने और छींकने में परेशानी हो उसको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करावे, अगर  बीमार और अस्वस्थ हो तो सार्वजनिक जगह (Public place) व अधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर भी ना जाए तथा इन सभी सावधानियों के बारे में घर परिवार व आस-पड़ोस में लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर विद्यालय के रईस मोहम्मद खान, प्यारेलाल सालवी, शकुंतला देवड़ा, वीणा सिंह, संदीप वर्मा, पवन कुमार चौबीसा, ममता माहेश्वरी, तारा आमेटा, शंभूसिंह राणावत, सतवीर, रमेशचंद्र दवे, उषा, किरण अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like