GMCH STORIES

17वीं कुलपति चल-वैजयन्ती खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ

( Read 6198 Times)

05 Mar 20
Share |
Print This Page
17वीं कुलपति चल-वैजयन्ती खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ

उदयपुर । केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय सत्रहवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ती खेल-कूद प्रतियोगिताओं का CTAE के खेल प्रॉंगण में 04 मार्च 2020 को भव्य रूप से शुंभारम्भ हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता, सीटीएई, उदयपुर डॉ. अजय शर्मा ने खेलों के इस भव्य आयोजन हेतु MPUAT के केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिससे कि हम अपने कार्य क्षैत्र एवं देश सेवा में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति कविता पाठक, कुलसचिव, MPUAT ने अपने उद्बोधन में  प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों को खेलों को टीम भावना से खेलना चाहिए और इसी प्रकार अपने कार्यक्षेत्र में भी संयुक्त प्रयास करते हुए संस्थान और समाज के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उद्घाटन समारोह (ceremony) को सम्बोधित करते हुए डॉ. संजय सिंह, वित्त नियंत्रक, MPUAT ने खेलों को कौशल विकास एवं स्फूर्ति प्रदान करने का सबसे अच्छा माध्यम बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. अरुणाभ जोशी, अधिष्ठाता आरसीए, डॉ. वी. डी. मुद्गल, अधिष्ठाता सीडीएफटी, डॉ. अभय महता, निदेशक अनुसंधान, डॉ. सुबोध शर्मा, अधिष्ठाता, फिशरीज महाविद्यालय, डॉ. जे. एल. चौधरी, निदेशक, आयोजना एवं परिवेक्षण, डॉ. दीपक शर्मा, छात्र कल्याण अधिकारी एमपीयूएटी एवं युनूस पीरजादा, भू-सम्पति अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष श्री करण सिंह शक्तावत ने अपना स्वागत उद्बोधन दिया जिसमें उन्होनें खेलकूद प्रतियोगिता के इतिहास से विश्वविद्यालय (university) प्रशासन को अवगत कराया। शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, CTAE के सचिव नरेन्द्र कुमार मोड़ ने चार दिवसीय चल वैजयन्ति खेल कूद प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया।
 शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, सीटीएई के अध्यक्ष अशोक कुमार माथुर ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सीसीपीसी, सीडीएफएसटी, होमसाइन्स, मेजबान सीटीएई, प्रशासनिक कार्यालय, आर सी ए, भू-संपति कार्यालय एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय सहित नो टीमों के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
 दिलीप भटनागर, सचिव, खेल कार्यकारिणी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस चार दिवसीय कुलपति चल वैजयन्ती खेल-कूद प्रतियोगिता में फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कब्बड्डी, बैडमिंटन, टेबलटेनिस, रस्साकशी, गोलाफेंक, 100 मी. एवं 400 मी. दौड़ इत्यादि खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगी।
उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम मंच संचालन गिरधारी लाल बारहठ ने किया एवं महामन्त्री श्री राजेन्द्र तोतलानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like