GMCH STORIES

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु बजट प्रस्तुत

( Read 1857 Times)

21 Feb 20
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु बजट प्रस्तुत

उदयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु प्रस्तुत बजट को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने सराहनीय एवं ऐतिहासिक बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए 3420 करोड़ के बजट (Budget)का प्रावधान रखा गया है। बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए विभिन्न विभागों में 53151 की नई भर्तियों की घोषणा की गई है। अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोलने की योजना का प्रयोग सफल होने पर 167 ब्लॉकों में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की घोषणा (Announcement of opening of medium school)सराहनीय है। देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजरने के बावजूद मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से प्रदेश को इस संकट से उबारने का पूरा प्रयास किया है। जीएसटी (GST)लागू होने पर आ रही अड़चनों को दूर करने व व्यापारियों की सुविधा की दृष्टि से वाणिज्यिक कर विभाग का समग्र पुनर्गठन किया जाएगा तथा वित्त विभाग में ऑडिट प्राधिकरण एवं एवं बिजनेस इंटेलीजेंस यूनिट (Audit Authority and and Business Intelligence Unit)का गठन किया जाएगा। बजट में प्रदेश के समग्र विकास के लिए कई दूरगामी कदए उठाए गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान (Healthy Rajasthan) की भावना के अनुरूप बजट में स्टेडियम, खेल मैदान एवं क्रीड़ा संकुलों के निर्माण में निजी संस्थाओं द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए कृषि से अकृषि प्रयोजनार्थ, भूमि आवंटन एवं नियमन हेतु निर्धारित प्रीमियम दरों, भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क में शत-प्रतिशत छूट देना प्रस्तावित किया है। मुख्यमंत्री इस बजट में हर वर्ग की आशाओं पर खरा उतरे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like