GMCH STORIES

तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरीटेलिंग महोत्सव २१ से 

( Read 5187 Times)

19 Feb 20
Share |
Print This Page
तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरीटेलिंग महोत्सव २१ से 

उदयपुर। मां माय एंकर फाउण्डेशन की ओर से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव (Three Day International Story Festival) उदयपुर टेल्स इस बार २१ फरवरी से २३ फरवरी तक शिल्पग्राम के समीप स्थित पार्क एक्जोटिका (Park exotica) में आयोजित किया जायेगा। 

उदयपुर टेल्स के संस्थापक सलिल भण्डारी व सुष्मितासिंह ने बताया कि पिछले २ संस्करणों से लगातारको मिली शानदार सफलता एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद तीसरे संस्करण में २५ से अधिक पेशेवर स्टोरीटेलर्स, लेखकों, थिएटर कलाकारों एवं अभिनेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम स्थल को फेस्टिवल विलेज का लुक दिया जाएगा और यहां मौजूद स्टॉल्स देश के विभिन्न हिस्सों में बनाए जाने वाले हस्तनिर्मित उत्पादों, उत्तम हस्तशिल्प उत्पादों को पेश करेंगी। फेस्टिवल विलेज (Festival village) का उद्घाटन दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री उद्घाटन करेंगी। यह संस्करण कुछ दिलचस्प शैलियों जैसे वेस्टर्न, सस्पेन्स, मैजिकल, रिएलिज्म, ह्युमर, फैंटेसी, माइथोपोयटिक, रोमांटिक, फेबल, सैटिरिकल, कन्टेम्परेरी और क्लासिक के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

सुष्मितासिंह ने बताया कि इस पर अवसर पर दूर-दराज शहरों व देशों की कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिन्हें अब तक इससे पहले पेश नहीं किया गया है। यह ऐसा मंच है जहां युवा और वृद्ध दोनों हिस्सा ले सकते हैं। उदयपुर टेल्स का उद्देश्य है कि इस समारोह में ऐसी कहानियों का समावेश हो जो समाज को संदेश देनें वाली हो।

सलिल भण्डारी ने बताया कि स्टोरीटेलिंग (Storytelling) यानि कहानी सुनाने की प्रथा कई प्राचीन सभ्यताओं में फली-फूली है। इस संस्करण में कई शानदार परफोर्मेन्स के साथ विभिन्न शैलियों में कहानियां सुनाई जाएंगी। समारोह में तीन मंच ड्रीम टाईम्स- बच्चों के लिए, जमघट- सभी के लिए और शु चांग- युवाओं और व्यस्कों के लिए होंगे। इस अवसर पर जहंा मुक्ता जैसे बैण्ड अपना परफोर्मेन्स देंगे, वहीं मिरांडे शाह सूफी और लोक कला में प्रदर्षन करेंगे।

जानी-मानी गजल गायिका बेगम विद्या शाह अपने परफोर्मेन्स (Performance) से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इस अवसर पर राधिका बगराई की पुस्तक ’कला की जगह‘ (Place of art) का विमोचन भाग्यश्री के द्वारा किया जाएगा। वास्तविक जीवन के नायक जैसे गंगेश खेतान, पूर्व राष्ट्रीने जीवन की कहानी बयां करेंगे। इस साल उदयपुर टेल्स उभरते कथाकारों और कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने के लिए मंच प्रदान करेगा। जिसके लिए सभी वर्गों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। 

समारोह में पेशेवर कथाकार, लेखक, थिएटर अभिनेता विकी आहूजा, भारतीय फिल्म अभिनेता पीयूश मिश्रा, भारतीय फिल्म एवं थिएटर कलाकार, म्युजक डायरेक्टर, संगीतकार, गायक और स्क्रिप्ट लेखक शांतनु गुहा रे, भारत के जाने-माने माईम कलाकार विलास जानवे,पेशेवर कथाकार विक्रम श्रीधर,दक्षिण अफ्रीका के स्टोरीटेलिंग या कथाओं को खुशियां बांटने का माध्यम मानने वाले कोरियाई कथाकार बोंगीस्वा कोट्टा रमुशवनो म्स्यूल किम,भारत की अग्रणी कथक कलाकार संजुक्ता सिन्हा, शिक्षक व कथाकार वैलेंटीना त्रिवेदी,पेशेवर कथाकार उशा वेंकटरमन, आधुनिक एवं अनुभवात्मक कथाकार सीमा वाही मुखर्जी, नई दिल्ली के दस्तंगोई की मौखिक कला में निपुण लेखक व कथाकार सैयद साहिल आघा, ओपेरा गायक काबुकी खन्ना अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like