GMCH STORIES

बच्चों की न्याय संगत पैरवी करने पर एडवोकेट जितेंद्र पाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

( Read 9300 Times)

19 Feb 20
Share |
Print This Page
बच्चों की न्याय संगत पैरवी करने पर एडवोकेट जितेंद्र पाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

उदयपुर। विधि से संघर्षरत बालकों की सशक्त पैरवी करने  तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के बारे मैं विधिसंगत पूरी जानकारी होने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए उदयपुर के एडवोकेट जितेंद्र पाल सिंह राठौड़ डॉक्टर की मानद उपाधि दी गयी।

मुंबई में आयोजित ग्लोबल कॉनकॉर्ड वर्चुअल यूनिवर्सिटी (Global Concord Virtual University) व आनंद श्री ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान मैं कॉन्वोकेशन व लीडर शिप अवार्ड (Convocation and Leader Ship Award) का  आयोजन किया गया जिसमें एडवोकेट जितेंद्र पाल सहित 10 अन्य प्रतिभाओं को यह उपाधियां प्रदान की गई।  

 अंधेरी के ओशिवारा पोलिस स्टेशन (Police Station) के पास स्थित व्यंजन बैंकेट ए सी हॉल में आयोजित समारोह में यूनिवर्सिटी के इस दीक्षांत समारोह में राजस्थान के उदयपुर के जितेन्द्र पाल सिंह राठौड़ को डॉक्टर की मानद उपाधि से नवाजा गया। इसमे राजस्थान से सिर्फ जितेन्द्र पाल सिंह का चयन किया गया। यह उनके द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के बारे मैं विधिसंगत पूरी जानकारी होने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए डॉक्टर की मानद उपाधि दी गयी । कम समय मैं अच्छा कार्य करने पर दी गयी।  इसमे देश भर से 90 से ज्यादा जनो को अपने अपने फील्ड मैं एक्सीलेंट लीडर शिप के अवार्ड से भी से भी नवाजा गया। 

समारोह में 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने बनाने वाले विशविक्रमियों को भी ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड (Omg book of record) से सम्मानित किया गया। विशेषतः जिसमें आठ वर्षीय  समृद्धि शांतनु गुप्ता है, जिन्होंने पोस्टकार्ड के एक साइड पर 6040 बार ओम लिख कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

ऐसे अनेक विभूतियां समानित हुई। पूरे कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ  योगेश जोशी द्वारा किया गया।प्रो दिनेश गुप्ता - आनंदश्री ने " लीडरशिप माइंडसेट 2020 " (Leadership Mindset 2020) पर नेतृत्व के दस सिद्धांत पर भी व्यख्यान दिए।

अंत मे राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like