GMCH STORIES

टेक फेस्ट हेलिक्स’ २० में सीटीएई के छात्र मस्त

( Read 2596 Times)

18 Feb 20
Share |
Print This Page
टेक फेस्ट हेलिक्स’ २० में सीटीएई के छात्र मस्त

उदयपुर| महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय  में टेक फेस्ट हेलिक्स’ २० की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार शमार्  ने बताया कि महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में आज प्रश्नोत्तरी, कोडिंग, रूबिक क्यूब, काव्य पाठ, ट्रेजर हंट(Open), ब्रिज मेकिंग, मुख चित्रण, पोस्टर मेकिंग, कार्टून मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रश्नोन्न अभियान्त्रिकी महाविद्यालयों की ३५ टीमों के १५० तथा ट्रेजर हंट(Open) में ५५ टीमों के २५०  प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कडी टक्कर दी और खजाने की खोज को लेकर बडे परेशान हुए। । जिनमें से लगभग सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को निर्णायक दौर में लेने के लिये निर्णायकगणों को काफी मशक्कत करनी पडी ।

अभियांत्रिकी छात्र-छात्राओं ने गायन और कौशल में दिखाया हौसला

महाविद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रसों से ओत-प्रोत रचनाओं में काव्य पाठ (Students in the college auditorium read poems in various compositions from various juices)कर सभी का दिल जीत लिया । अपने सधे हुए सुरों में प्रतियोगियों ने प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित श्रोताओं एवं निर्णायकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । प्रतिभागियों ने कुशल अन्दाज से प्रस्तुतियाँ देकर आयोजन में समा बांध दी जिससे निर्णायकों को भी निर्णय करने में पसीना आया । मुख चित्रण में १५ से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कला द्वारा दर्षकों का मन मोह लिया। 

         १९ फरवरी को फीफा (ओपन), स्कीट, मोनो अभिनय, पबजी (ओपन), रोबोरेस, एग सुसाइड (ओपन), फोटोग्राफी/फिल्म मेकिंग, वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर, ट्रेजर हंट(ओपन), रंगोली, बेस्ट फॉर वेस्ट, डेयर टू विन(ओपन), आर्ट गैलेरी (ओपन) आदि का आयोजन किया जायेगा। सीएलएसयू के अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं को लेकर सभी छात्र अत्यधिक उत्साहित है और कुशलता पूर्वक अपने तकनीकी एवं सांस्कृतिक कला कौशल को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए हैं ।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like