GMCH STORIES

शिल्पग्राम उत्सव दिन-३

( Read 4118 Times)

24 Dec 19
Share |
Print This Page
शिल्पग्राम उत्सव दिन-३

उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित दस दिवसीय ’’शिल्पग्राम उत्सव-२०१९‘‘ में सोमवार को हाट बाजार में दिन भर खरीददारी चलती रही तथा शाम को रंगमंच पर सौंगी मखौटे, टिप्पणी व घूमर ने आंचलिक कलाओं के रंगों से उत्सव को आदिम व लोक रंग से सराबोर कर दिया।

’’एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ की थीम पर आयोजित उत्सव के तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरूआत गुजरात के चोरवाड अंचल की श्रमिक महिलाओं द्वारा कार्य के दौरान अपने कार्य को गति देने के लिये किया जाने वाले नृत्य ’’टिप्पणी‘‘ से हुई। हाथ में लकडी की टिप्पणी लिये जमीन को पीट कर समतल बनाने की प्रक्रिया को सुंदर ढंग से दर्शाया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र की कोंकणा जन जाति के कलाकारों ने देवी उपासक नृत्य ’’सौंगी मुखवटे‘‘ दिखाया। गुजरात और महाराष्ट्र के सीमावर्ती वनांचल में रहने वाले कलाकारों इस प्रस्तुति में शेर की अठखेलियाँ दर्शकों को खूब रास आई।

इस अवसर पर किशनगढ से आई नृत्यांगनाओं ने राजस्थान के रजवाडों की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला घूमर नृत्य में राजस्थान की सौम्य संस्कृति को दर्शाया। इस अवस पर असम का ढाल थुंगडी में बांसुरी व ढोल की थाप पर असमी नृत्यांगनाओं ने हाथ में ढाल और तलवार ले कर नृत्य में शोर्य गाथा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कोरियोग्रफ कार्यक्रम भी दर्शाया गया। कार्यक्रम में अलवर के भपंग कलाकार ने लोक गीत से अपनी परंपरा को दर्शाया। इसके अलावा कालबेलिया नृत्य व त्रिपुरा का लेबांग बुमिनी नृत्य लुभावनी प्रस्तुति रही।

इससे पूर्व दोपहर में शिल्पग्राम के हाट बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी । इनमें दर्पण बाजार में लकडी के फर्नीचर, कलात्मक फोटो फ्रेम, कॉटन बेडशीट, मिट्टी के कलात्मक पॉट्स, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वूलन कारपेट, बनारसी साडयां, विभिन्न प्रकार के परिधान, कॉटन साडियाँ, जूट के बैग्स, मोजडी, कोल्हापुरी चप्पल, फुलकारी काम, कच्छी शॉल, बाडमेरी पट्टू व जैकट्स आदि की दूकानों पर लोगों ने खरीददारी की। मेले में परिवार और दोस्तों के साथ लोगों ने विभिन्न स्टॉल्स पर आइसक्रकीम, हरियाणा का जलेबा, पकौडों, दाल बाटी चूरमा, मक्की की पापडी, राब आदि का आनन्द उठाया। इसके अलावा लोगों ने ऊँट की सवारी, बैलगाडी की सवारी कर सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like