GMCH STORIES

शिक्षा अधिकारी कर रहे है शिक्षा विभाग का भाजपाकरण

( Read 47718 Times)

14 Dec 19
Share |
Print This Page
शिक्षा अधिकारी कर रहे है शिक्षा विभाग का भाजपाकरण

 उदयपुर  |   काँग्रेस राजीव गांधी ब्रिगेड जिलाध्यक्ष भारत रामानुज और देहात जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदीप त्रिपाठी  ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पर शिक्षा विभाग का भाजपाकरण करने और शिक्षा विभाग कार्यालय को भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के एजेंसी के रूप मे कार्य करने का आरोप लगा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन  देकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने की मांग की है ।

         रामानुज ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दिनांक 5/12/19  को एक आदेश  क्रमांक जिशिअ /मा मु /उदय /शे . प्र /फा . सुंदर सिंह भण्डारी /2019-20/8747 निकालकर सभी संस्था प्रधान और समस्त सीबीईओ को दिया गया की भारतीय जनता पार्टी के  सुंदर सिंह भण्डारी ट्रस्ट द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपाई जी की जयंती पर नगर निगम मे आयोजित कार्यक्रम मे राजकीय विधालय के छात्र छात्राओ की अंकतालिका एवं पासपोर्ट फोटो कार्यालय को दिनांक 13 दिसम्बर को आवश्यक और अनिवार्य रूप से भिजवाने हेतु पाबंद किया गया  और उक्त आदेश अति महत्वपूर्ण का मार्क लगा कर भेजा गया । इस आदेश पर कार्यालय मे कार्यरत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कपिला जी कंठालिया के हस्ताक्षर थे ।

        काँग्रेस नेताओ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी भरत जोशी से इस आदेश के स्मबंध मे जानकारी मांगी गयी और पूछा गया की आपका कार्यालय पार्टी विशेष के प्रचार प्रसार एजेंसी के रूप मे कैसे कार्य कर सकता है तो उनके द्वारा उक्त आदेश से अनभिज्ञता जाहीर की गयी और बताया गया की अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त आदेश निकाला गया है ।

            जिस पर काँग्रेस नेता भारत रामानुज और प्रदीप त्रिपाठी के नेत्रत्व मे काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला शिक्षा अधिकारी लिखित शिकायत कर शिक्षा  विभाग कार्यालय मे  पद का दुरुपयोग कर भारतीय जनता पार्टी की पीआर एजेंसी के रूप मे कार्य करने की जांच की मांग की साथ ही अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को करण

बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण देने की साथ ही उक्त आदेश को निरस्त कर नवीन आदेश जारी कर स्पष्ट करने की मांग की है

              ज्ञापन देने मे जिलाध्यक्ष भारत रामानुज ।देहात काँग्रेस महासचिव प्रदीप त्रिपाठी ,पंकज सुखवाल ,भागीरथ पड़िहार ,जितेंद्र चितोड़ा ,कुलदीप सोनी ,देवेंद्र सिंह शेखावत ,नवीन श्रीमली आदि कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिथ थे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like