GMCH STORIES

संगिनी मैन उदयपुर  ने दीपावली महोत्सव का आयोजन

( Read 21281 Times)

23 Oct 19
Share |
Print This Page
संगिनी मैन उदयपुर  ने दीपावली महोत्सव का आयोजन

संगिनी मैन उदयपुर  ने दीपावली महोत्सव का आयोजन तेरापंथ भवन नाईयों की तलाई में किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि सभी संगिनी बहनों ने स्वदेशी प्रोडक्ट को खरीद कर ही दीपावली मनाने का संकल्प लिया तथा तथा बहनों ने राजस्थानी  गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी तथा दीपावली पर तंबोला व रंगोली  व दीपावली पूजा थाली सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रंगोली में प्रथम सीमा मेहता द्वितीय शशि दोषी तृतीय पदमा कोठारी  रहीं। पूजा थाली में प्रथम चंद्रकला कोठारी द्वितीय निरुपमा पुनमिया तृतीय सीमा मेहता। विशेष इस मिटिन्ग मे  सभी बहनो को अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी का सपना  स्वच्छ भारत अभियान व प्लास्टिक मुक्त  देश हो अपना मे  सहयोग देने हेतु व उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना सहयोग देने  में 100 बहनों ने स्वछता शपथ पत्र भरे  व शपथ ली।साथ ही सफाई का ध्यान रखते हुए दीपावली मनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम का सुंदर सफल संचालन हेमा जी ओस्तवाल मंजू जी सरूपरिया ने किया।  दीपावली पूजा थाली की सयोंजक गुणबला जी जैन व रंगोली की  प्रवीणा जी पोरवाल थे ।आभार की रस्म मंत्री सुमन जी पोरवाल ने अदा की|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like