GMCH STORIES

कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक

( Read 11458 Times)

03 Oct 19
Share |
Print This Page

Feroz A. Sheikh

आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक अशोक नगर स्थित विज्ञान भवन सभागार

कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक

उदयपुर  । आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक अशोक नगर स्थित विज्ञान भवन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता गोपाल कृष्ण शर्मा ने की।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि आगामी चुनावों में उन्हीं कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा, जिन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करते हुए जनता के दु:ख-दर्द दूर करने का प्रयास किया। टिकट वितरण से पूर्व सभी वर्कर्स की राय ली जाएगी तथा सर्वमान्य एवं योग्य उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। हमारे पास जीतने वाले काफी उम्मीदवार है, परन्तु टिकट केवल एक उम्मीदवार को ही दिया जा सकता है। अत: टिकट न मिलने की स्थिति में नाराज या अनुशासन तोडऩे की बजाय पार्टी एवं राष्ट्र हित में कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए जी-जान से लग जाए। निकाय चुनाव में पार्टी मजबूत होगी, तभी राष्ट्र मजबूत होगा।

पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें न करने के बजाय जनता का दिल जीतकर उदयपुर में कांग्रेस का बोर्ड बनाना है। भाजपा बोर्ड में शहर की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपा नहीं है। यदि कार्यकर्ता जी-जान से इन चुनाव में लगता है, तो कांग्रेस का बोर्ड बनाने से कोई नहीं रोक सकता। इन चुनावों में उन्हीं कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा, जिन्होंने जनता के बीच अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई है। टिकट न मिलने की स्थिति में कोई भी कार्यकर्ता ऐसा कार्य न करें, जिससे पार्टी को चुनावों में नुकसान हो। पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करते हैं, तो हम जनता का दिल भी जीतेंगे और चुनाव भी जीतेंगे। हमें एक परिवार के सदस्य की तरह काम करना है।

शेख ने बताया कि बैठक में गोपालकृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, डॉ. मधुसूदन शर्मा, दिनेश श्रीमाली, के. के. शर्मा, सज्जन कटारा, पूरण मेनारिया, फतहसिंह राठौड़, विवेक कटारा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, रियाज हुसैन, मोहसिन खान, चन्द्रसिंह कोठारी, गोपाल राय नागर, चन्दा सुहालका ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

कार्यकारिणी के उपस्थित सदस्यों में गणेश डागलिया, शिवराज सिंह धायभाई, कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, अर्जुन राजोरा, भूपेन्द्र सिंह अरोड़ा, महासचिव राजीव सुहालका, सुधीर जोशी, हरीश शर्मा, अरूण टांक, मोहम्मद अयूब, खुबीलाल मेनारिया, सोमेश्वर मीणा, बाबूलाल घावरी, नासिर खान, डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, शंकर भाटिया, दिनेश दवे, दीपक सुखाडिय़ा, प्रमोद खाब्या, नजमा मेवाफरोश, तरूण भटनागर, गोपाल जाट, गौरीशंकर पटेल, राधाकृष्ण मेहरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। 

बैठक का संचालन गणेश राजोरा एवं धन्यवाद त्रिलोक पूर्बिया ने दिया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like