GMCH STORIES

दो दिवसीय धरने का समापन

( Read 6179 Times)

18 Sep 19
Share |
Print This Page
दो दिवसीय धरने का समापन

उदयपुर  । उदयपुर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उदयपुर नगर निगम प्रांगण के मुख्य द्वार पर दो दिवसीय धरने का समापन महापौर चन्दर सिंह कोठारी के पुतला दहन के साथ हुआ। इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुलाब चन्द कटारिया एवं महापौर चन्दर सिंह कोठारी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

पुतला दहन से पूर्व आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने भाजपा बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बोर्ड की अकर्मण्यता की वजह से उदयपुर ने अपनी विश्वस्तरीय पहचान खो दी है। शहर में वीवीआईपी इलाकों की सडक़ों को छोडक़र ऐसी कोई सडक़ नहीं बची जिसकी हालत ठीक-ठाक हो। पिछले 25 वर्षों से भाजपा बोर्ड केवल चहेतों एवं भ्रष्टाचारियों से गठजोड़ में लगा रहा। झीलों को बचाने के लिए शहरवासियों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन इसका कोई भी असर भाजपा बोर्ड पर नहीं हुआ। मानसून के दौरान झीलों के बहाव क्षेत्र में कचरे को साफ न करने के कारण सारी गंदगी झीलों में समा गई। झीलों के पेटे में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, और भाजपा बोर्ड किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है। शहर की इस दुर्दशा पर शहर का आम नागरिक आक्रोशित है। नेताओं ने एक स्वर में शहर की समस्याओं को त्वरित समाधान करने की मांग की।

धरने में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, के. के. शर्मा, विवेक कटारा, गणेश राजोरा, अरूण टांक, रियाज हुसैन, चन्दर सिंह कोठारी, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, नजमा मेवाफरोश, पार्षद राशिद खान, शकील खान, रवीन्द्रपाल सिंह कप्पू, ओम शर्मा, इन्दिरा राजपुरोहित, कामिनी गुर्जर, मनीष शर्मा, उत्तम प्रकाश देवड़ा, राधाकिशन मेहरा, मीनाक्षी शर्मा, हरीश शर्मा, सुधीर जोशी, गुलशन छाबड़ा, डॉ. दीपक व्यास, रोड़ीलाल खटीक, उदयनन्द पुरोहित, गौरीशंकर पटेल, मनीष श्रीमाली, विकास कच्छारा, जगदीश पालीवाल, शंकर चन्देल, राकेश खोखावत, पन्नलाल मेघवाल सहित अनेक कांग्रेसजनों उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like