GMCH STORIES

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित ‘शिक्षक दिवस’कार्यक्रम

( Read 6920 Times)

06 Sep 19
Share |
Print This Page
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित  ‘शिक्षक दिवस’कार्यक्रम

उदयपुर  । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के बैनर तले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की जयन्ती 5 सितम्बर ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर धानमण्डी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को अपने घर, विद्यालय एवं उसके आस-पास के परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि देश का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करना शिक्षकों के हाथों में है। समाज जितना शिक्षित होगा उतना ही आर्थिक, सामाजिक, नैतिक एवं राजनैैतिक रूप से मजबूत होगा। अत: शिक्षकों को प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने शैक्षिक दायित्वों का पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों से मन लगाकर पढऩे तथा सदैव गुरुजनों एवं माता-पिता का सम्मान करने एवं सभ्य नागरिक बनने का का संकल्प दिलाया। 

इस अवसर पर विद्यालय के 27 शिक्षक-शिक्षिकाओं अनिल थोमस, रेखा मेहता, मोनिका छाजेड़, प्रतिभा आनन्द, रश्मि देवेन्द, नीता लालवानी, करूणा वया, वन्दना चौधरी, जगदीश चन्द्र जाट, दिव्या आमेटा, अभिलाषा चौहान, वर्षा लौहार, सुशीला जैन, अश$फाक कुरैशी, सलीम छीपा, सतीश राजपूत, करण सिंह चुण्डावत, हर्षित जैन, वर्षा चौधरी, मधु भील, गणपत लाल शर्मा, विकास त्रिपाठी, अनुराग एस. जोसेफ, सत्यनारायण शर्मा, श्यामलाल धाबाई, ललित पालीवाल, भगवतीलाल भोई को तिलक लगाकर, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर अभिनन्दन किया गया एवं गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कराया।

कार्यक्रम में इण्टक के अशोक तम्बोली, फिरोज अहमद शेख, एन. के. शर्मा, पिन्टू मेघवाल, भगवान सोनी सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like