GMCH STORIES

सोजतिया ने बनाये ४५ सी.ए.

( Read 12952 Times)

15 Aug 19
Share |
Print This Page
सोजतिया ने बनाये ४५ सी.ए.

उदयपुर । द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा मई-जुन २०१९ में आयोजित CA-FINAL तथा CA-Foundation की परीक्षा के परिणाम कल घोषित किये गये।

संस्थान के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि सीए इन्सटीट्यूट द्वारा घोषित  CA-FINAL के अद्यतन परीक्षा परिणामों मे सोजतिया ग्रुप ने उदयपुर सेन्टर से ३४ तथा भीलवाडा सेन्टर से ११ सी.ए. बनाये है ।

संस्थान के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सीए फाइनल के परीक्षा परिणामों मे सोजतिया ग्रुप से अली अजगर टिन वाला, आयुष औदिच्य, डी.एस. मेहता, तरिशि जैन, पूजा बंसल, विपुल ऐरन, शाहरूख खान, दर्शन दोषी, वर्षा सुथार, शिल्पा सिंघल, मोहसिन अली, सुरभी नावडिया, सुप्रियो पॉल, चेतना जैन, अनिमा चोरडिया, हर्षित बोहरा, अर्जुन जणवा, साक्षी मोर, विजय नाहटा, पलक लाहुरवाला, शुभांगी शर्मा, खुशबु शाह, शाहीन सिद्दकी, सौरभ मेहता, मोनिष सिंधल, कामिनि शर्मा, मनाली रामेजा, सौरभ श्रीमाल, आकाश वीरवानी, शिवानी खुर्दिया, सुमेर सिंह, साहिल सेवन्त्रा, हितेष औदिच्य तथा चारवी जागेटिया ने सीए फाईनल परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसी प्रकार CA-FINAL  की परीक्षा मे सलोनी सोजतिया, अंजली जैन, प्रवीण पालीवाल, अंजली लढ्ढा, कैलाश पुरोहित, अजय भण्डारी, अक्षिता जारोली, दर्शन औदिच्य, सौरभ कांठेड, अदिती नाथिया, मंयक शर्मा तथा विशाल सुथार ने इस परीक्षा का एक ग्रुप उत्तीर्ण किया है । इसी प्रकार CA-Foundation  के परीक्षा परिणामों मे भी वर्षा लौहार, चेतन पुरी गोस्वामी, मनोज सुखवाल, सक्षम मुन्दडा, इशिका मुन्दडा तथा सॉवरमल धाकड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये इतिहास रचा ।

इसी प्रकार सोजतिया क्लासेज के भीलवाडा सेन्टर से CA-FINAL के परीक्षा परिणामों मे निधी नागौरी, आंकाक्षा तिवारी, रजत तोषनीवाल, सुमित ओझा, रोमित इसरानी, हिमानी साहू, हर्षिता, जितेन्द्र सोनी, दिशा अग्रवाल, किशन ललवानी तथा कपिल सन्तवानी ने सीए फाईनल परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी प्रकार CA-FINAL  की परीक्षा मे दिक्षा श्याग, हिना सिंह,  तथा अमिषा ने इस परीक्षा का एक ग्रुप उत्तीर्ण किया है ।

इन समस्त विद्यार्थियो का एक सम्मान समारोह दुर्गा नर्सरी स्थित सोजतिया क्लासेज की मुख्य शाखा पर किया गया । सफलता प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को सोजतिया क्लासेज के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया द्वारा उपरना ओढाकर प्रतीकचिन्ह् प्रदान किया गया। इस अवसर पर सी.ए. अर्पित रजावत, सी.ए. मनीष बम्ब, सी.ए. राहुल डेम्बला, सी.ए. कोमल सुहालका एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थिति रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like