GMCH STORIES

पीडत की सेवा ही सच्चा धर्म : रामभरोसा

( Read 5858 Times)

29 Jun 19
Share |
Print This Page
पीडत की सेवा ही सच्चा धर्म : रामभरोसा

उदयपुर । समाज के पीडत और वंचित वर्ग की सेवा करके ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुडा परिसर में शाखा डाकघर का उद्घाटन करते हुए डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल राम भरोसा जी ने कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के निःशुल्क ऑंपरेशन होने के साथ ही संस्थान में प्रधानमंत्री जी की कौशल विकास की परिकल्पना को साकार रूप दिया जाकर दिव्यांगजन को स्वावलम्बन की राह पर आगे बढाया जा रहा है। संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ’मानव’ ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस शाखा डाकघर से आसपास के पांच गावों के लोगों और देश के विभिन्न राज्यों से पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिए संस्थान में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने डाक विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे अनुरोध को एक साल से भी कम समय में पूर्ण कर विभाग ने दिव्यांगजन व ग्रामवासियों की एक बडी दिक्कत को आसान कर दिया है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने श्री रामभरोसा व अन्य अतिथियों को उन दिव्यांग बच्चों से मुलाकात करवाई जिनके हाल ही में ऑंपरेशन सम्पन हुए। उन्होंने संस्थान की ३२ वर्ष की सेवा यात्रा पर भी प्रकाश डाला। उदयपुर मुख्य डाकघर के प्रवर अधीक्षक जे.एस. गुर्जर ने कहा कि हमें उस दिन का इन्तजार रहेगा, जब यह शाखा डाकघर उपडाकघर में क्रमोन्नत हो जाए। कार्यक्रम में अजमेर डाकघर के प्रवर अधीक्षक पीएल सोमवंशी, उदयपुर डाकघर के हरदेवराम,उमेश कुमार,संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल परियोजना प्रभारी दलाराम पटेल व रोहित तिवारी भी उपस्थित थे। संस्थान के वरिष्ठ साधक एवं प्रभारी दीपक मेनारिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किए। कार्यक्रम का संचालन महिम जैन ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like