GMCH STORIES

विधायक सतीश पूनिया करेंगे खिलाड़ियों का सम्मान

( Read 11851 Times)

14 Jun 19
Share |
Print This Page
विधायक सतीश पूनिया करेंगे खिलाड़ियों का सम्मान

मेरी जिम सुमंगलम फिटनेस के संस्थापक अमित गुप्ता द्वारा  विधानसभा क्षेत्र आमेर विधायक सतीश पूनिया से मुलाकात कर बताया गया कि उनके द्वारा राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2019 करवाई जा रही है, जो कि गुप्ता कॉम्प्लेक्स, लोहा मंडी रोड, जयपुर में होगी। अमित गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 जून 2019 को प्रातः 8:00 बजे से उद्घाटन कर रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी। जिसमें राजस्थान राज्य के सभी जिलों से प्रतियोगी आएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने-अपने पदक प्राप्त करेंगे। अमित गुप्ता ने बताया कि वे सभी प्रतियोगियों के लिए अपने यहां पूरे दिन की खानपान की व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई खाने से संबंधित तकलीफ ना हो।

 बिग फ्लेक्स प्रोटीन सप्लीमेंट कंपनी के राजस्थान क्षेत्र के सीनियर मैनेजर अभिषेक सिंह ने अमित गुप्ता का पूरा पूरा साथ देने का वायदा किया है। जिसमें वे सभी प्रतियोगियों को अपनी कंपनी बिग फ्लेक्स के द्वारा दिए जाने वाले प्रोटीन सप्लीमेंट का के नमूने सभी व्यक्तियों को वितरण करेंगे।  विधानसभा क्षेत्र आमेर के विधायक सतीश पूनिया जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। वे प्रात कालीन जल्दी ही अपनी ऑफिस में बैठकर आमेंर क्षेत्र से आए हुए सभी नागरिकों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं का निवारण करने की पूरी कोशिश करते हैं। उनके क्षेत्र में उनके विधायक बनने के समय के बाद बहुत अच्छा विकास देखने को मिला है। जिसकी वजह से उनका विधानसभा क्षेत्र आमेर के नागरिकों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ हो रहा है। जनसेवक की यही पहचान है कि वे अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश करते हैं व अन्य किसी भी प्रकार के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने में विश्वास रखते हैं। विधायक सतीश पूनिया ने अमित गुप्ता द्वारा कराए जा रहे प्रतियोगिता को काफी सराहा और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता की वार्ता के दौरान अमित गुप्ता के साथ मदन शर्मा ने विधायक सतीश पूनिया को विशेष आग्रह किया और 30 जून 2019 के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का के लिए कहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like