GMCH STORIES

आंगनवाड़ी केन्द्र में संचालित विद्यालय की दशा में किया सुधार

( Read 8256 Times)

18 May 19
Share |
Print This Page
आंगनवाड़ी केन्द्र में संचालित विद्यालय की दशा में किया सुधार

उदयपुर। उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल 171 ने एक बड़ोदिया गांव स्थित आंगनवाड़ी पाठशाला में संचालित प्री प्राईमरी राजकीय विद्यालय की माली हालत को सुधार कर उसकी दशा में काफी सुधार करवाया। विद्यालय की सुधरी हुई दशा को देखकर बच्चें व विद्यालय के शिक्षकगणों के चेहरों पर रौनक दिखी। 
सर्किल की चेयरपर्सन जहाबिया मुस्तफा ने बताया कि विद्यालय में मात्र डेढ़ वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चें अध्ययन करते हैं। इस विद्यालय की हालत बहुत दयनीय थी। सर्किल ने लेडिज सर्किल इण्डिया, राउंड टेबल इंडिया, एफटीई और यूयूएलसी ने 174 लोगां के साथ पूरे स्कूल ब्लॉक की फेस लिफ्ट, मरम्मत का काम और वॉल पेंटिंग का कार्य कराकर उसे सुन्दर बनाया। जब बच्चे अपनी नई कक्षा में पंहुचे तो उसे देखकर बेहद खुश हुए।वे गबाने गा कर खुशी से नाच रहे थे। अपने आसपास के लोगों को खुश देखने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।
इस उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि एरिया 12 वाइस चेयरपर्सन एलएमएफ दीप्ति सिंघवी,विशिष्ठ अतिथि हुसैन मुस्तफा मौजूद थे। इस अवसर पर सचिव अक्षिता सिंघवी, रसनप्रीत कौर,नवदीप सिंह मौजूद थे। दीप्ति सिंघवी ने सभी बच्चों को बिस्किट बांटे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like