GMCH STORIES

परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

( Read 7561 Times)

17 May 19
Share |
Print This Page
परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

उदयपुर/परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन गुरूवार को जिला स्वास्थ्य भवन, बडी संभागार में किया गया। जिसमें निदेशालय, जयपुर से आए परिवार कल्याण कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. ओपी कुल्हरी ने कहा कि सुखी और स्वस्थ्य परिवार की संकल्पना का मूलमंत्र परिवार नियोजन ही है। डॉ. कुल्हरी ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए चिकित्सा विभाग ने बहुआयामी विकल्प लोगों को प्रदान किए है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराडी उदयपुर ने डॉ कुल्हरी का स्वागत कर विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डॉ. कुल्हरी ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) उदयपुर डॉ.रागिनी अग्रवाल से परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों की उपलब्धता, उपयोगिता और सर्विसेज में आ रही रूकावटों बारे में फिड बेक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परिवार नियोजन के नए टूल अंतरा इजेक्शन की लोकप्रियता के चलते सभी जगह उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एनएचएम डॉ जी.एस राव, यूएनएफपीए राज्य परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रबन्धक कृष्ण गोपाल सोनी, जिला सलाहाकार मोहम्मद हुसैन बोहरा, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने भाग लिया।
विश्व डेंगु दिवस मनाया
परिवार कल्याण कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. कुल्हरी की अध्यक्षता में विश्व डेंगु दिवस भी स्वास्थ्य भवन में मनाया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आमजन को जागरूक करने के उद्वेश्य से आईईसी गतिविधियॉ, लार्वा प्रदर्शन किया गया। सभी चिकित्सा संस्थान पर डेंगु कार्नर बनाकर डेंगु होने के कारण एवं उससे बचाव उपचार की जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि डेंगु का मच्छर दिन के समय काटता है, इसका मच्छर साफ पानी पनपता है, इससे बचाव के लिये पूरे बॉह के कपडे पहनने, घर के आस-पास पानी इकट्ठा ना होने दे। इसके लक्ष्ण नजर आने पर तुरन्त पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इलाज करवाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में डॉ सत्यनारायण वैष्णव एपिडिमियोलोजिस्ट, डॉ गोवर्धन सिंह राव जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम, श्री दाडमदास वैष्णव एवं कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहें।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like