GMCH STORIES

फोर्टी उदयपुर कार्यकारिणी की बैठक आज

( Read 14544 Times)

09 Mar 18
Share |
Print This Page

उदयपुर, बीती साल में हुई उथल पुथल के कारण निराशा में घिरे उद्योगपतियों, व्यापारीयों एवं शहरवासियों मे नया जोष और उत्साह भरनें के लिए फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) द्वारा मोटीवेशनल सेमिनार के आयोजन का जो निर्णय लिया गया था उसकि रूप रेखा बनाने हेतु १० मार्च शनिवार शाम को फोर्टी कार्यकारी कि बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी फोर्टी के महासचिव शरद आचार्य ने दि।
सेमिनार के चेयरमेन विशाल दाधिच ने बताया कि सेमिनार १४ अप्रेल को उदयपुर शहर में आयोजित किया जायेगा। इससे संबंधित जानकारी समय समय पर फोर्टी के फेसबुक पेज थ्व्त्ज्प्.न्कंपचनत पर भी अपडेट कि जाएगी। इसके मुख्य वक्ता युवा मेनेजमेंट गुरू श्री हिमेश मदान होंगे। सेमिनार का मुख्य फोकस प्रबंधन गुण, व्यक्तित्व विकास और जीवन एवं व्यापार में सफलता पर होगा। हिमेश मदान एक युवा अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पिकर, लेखक, कवि, युट्युबर एवं सफल उद्यमी हैं। वे अपने ट्रेनिंग प्रोग्रामस, बुक्स और विडियोज के माध्यम से ९० लाख से भी ज्यादा लोगो को प्रभावित कर चुके हैं। एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से संबोधित कर चुके हैं। वे इंटरनेट पर काफि लोकप्रिय हैं युट्युब पर उनके १६२ से भी ज्यादा देशों के लाखो फोलोअर्स हैं। वे बेस्ट सेलिंग बुक ‘बी ऑसम लिव ऑसम‘ के लेखक हैं। कई देषी-विदेशी कम्पनियों में उनके कि-नोट स्पिच से टॉप मेनेजमेन्ट लाभान्वित हुआ हैं। वे स्पिकिंग के अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ह्युमर के साथ, वह अपने संदेष को मनोरंजक तरिके से श्रोताओं तक पहुचाते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव के साथ वे सिक्स सिगमा एवं पीसीएमएमआई सर्टिफाईड हैं और एनएचआरडी के सदस्य भी हैं।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like