GMCH STORIES

12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर निखार का समापन

( Read 18744 Times)

24 May 19
Share |
Print This Page
12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर निखार का समापन

उदयपुर ।  श्री महावीर युवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से विज्ञान समिति सभागार में आयोजित 12 दिवसीय ग्रीष्मकालिन शिविर निखार का समापन बहुत हर्षोल्लास से नृत्य, जुम्बा, एरोबिक्स, धार्मिक ज्ञान प्रस्तुति एवं भूखे को भोजन, प्यासे को पानी की थीम पर 100 गरीबों एवं असहाय लोगों के भोजन वितरण के साथ हुआ। 
 समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय जैन संघटना के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि स्वच्छता अभियान में उदयपुर की महिलाएं आगे आए एवं अपनी-अपनी कॉलोनियों में मिटिंग कर व अन्य महिलाओं को प्रोत्साहित कर कॉलोनियों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाकर उदयपुर का नाम विश्व पटल पर अंकित करें। मुख्य अतिथि मिस राजस्थान एवं टियारा मिस इण्डिया आकृति मलिक ने कहा कि लडकिया कितनी भी मोर्डन हो जाए लेकिन अपने संस्कारों को न छोडे। विशिष्ठ अतिथि रतन पामेचा ने कहा कि इस तरह के निखार शिविर को अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं को जीवन्त रख आधुनिकता को अपनाने का पर्याय बताया। 
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि समापन समारोह में शिविरार्थियों ने गाने वही अन्दाज नया, अदाए नई की थीम पर छम्मा -छम्मा..., मेरे सोना से सोना..., परदेशिया मेरे परदेशिया..., घूमर.., पल्लो लटके रे.., नैना वाली ने..., हवा हवाई... तु लोंग में ईलायची..., परदेशिया... एवं जुम्बा, बोकवा नृत्य की प्रस्तुतियां दी तो पुरा कार्यक्रम उर्जा से भर गया। शिविरार्थियों ने धार्मिक ज्ञान की प्रस्तुतियां दी। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें कुकिंग प्रतियोगिता में अतिथि मेहता, राजकुमारी सिसोदिया, रीवा नैनावटी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। वही धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता में नीला मट्ठा, प्रीति मेहता, अरूणा सिंयाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान आदिती मेहता, लक्ष्मी सेठिया, पिंजल बोहरा एवं लक्षिता जैन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 
भूखे को भोजन प्यासे को पानी की थीम पर 100 लोगों को भोजन वितरित किया गया। शिविरार्थियों में कुसुम इन्टोदिया, नीता नाहर, प्रेरणा कोठारी, नीतू बापना, मीना गलुण्डिया, कल्पना वागरेचा, आदिती मेहता, रीवा नैनावटी, आरती चित्तौडा, जिनिशा जैन, टॉप टेन रही। समारोह में स्वागत उद्बोधन संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया। धन्यवाद महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सोनल सिंघवी ने ज्ञापित किया वही सफल संचालन रितु मारू द्वारा किया गया। इस दौरान सुनील मारू, मनीष गलुण्डिया, मंजू फत्तावत, सुमन डामर, कुसुम जारोली, उर्मिला नागोरी, भारती करणपुरिया मौजूद रही। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like