GMCH STORIES

66 लाख की जनता जल योजना का किया शुभारम्भ

( Read 10832 Times)

28 Nov 17
Share |
Print This Page
सागवाडा | जिले की सागवाडा विधायक अनिता कटारा ने सोमवार को सागवाडा पंचायत समिति की पीपलागूंज पंचायत के दौरे पर रही | अपने दौरे के दौरान विधायक कटारा ने पंचायतवासियों को कई सौगाते दी | विधायक कटारा ने पीपलागूंज गाँव में जनजाति क्षेत्रिय विभाग की ओर से 66 लाख से निर्मित जनता जल योजना का शुभारम्भ किया | इधर इसके बाद विधायक कटारा ने गाँव में ही १८ लाख की कीमत से निर्मित खेल मैदान के उदघाटन के साथ सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी | वही इस मौके पर पंचायत की ओर से समारोह का भी आयोजन किया गया | विधायक अनिता कटारा समारोह की मुख्य अतिथि रही जबकि गलियाकोट प्रधान सूर्या अहारी ने समारोह की अध्यक्षता की | समारोह के शुरुआत में गाँव को सौगाते देने पर ग्रामीणों ने विधायक कटारा का स्वागत करते हुए आभार जताया | इधर विधायक कटारा ने समारोह को संबोधित करते कहा की गाँव में पेयजल योजना शुरू होने के साथ ही गाँव के ३०० परिवारों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा अब लोगो को घर बैठे ही पाइपलाइन के जरिये पेयजल उपलब्ध हो सकेगा | इधर इस मौके पर विधायक कटारा ने भाजपा सरकार की योजनाओ व उपलब्धियों को गिनाया | उन्होंने कहा की जनजाति क्षेत्रो में मुलभुत सुविधाओं की सुद्रढ़ करने के साथ चहुमुखी विकास सरकार की प्राथमिकताओ में शामिल है और इसके लिए बजट की कमी नहीं आयगी | उन्होंने इस मौके पर विधायक ने आमजन से सरकार की योजनाओ का लाभ उठाने का भी आव्हान किया | इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र पंड्या ,जिला उपाध्यक्ष सुरेश फलोजिया, सुनील पंड्या, मंडल अध्यक्ष अनिल पुरोहित, पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा ,महामंत्री भोपालसिंह, महामंत्री प्रह्लाद सिंह, मयंक शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष चंदनसिंह, ललित जैन, भजयुमो नगर अध्यक्ष दशरथ खटीक, सरपंच प्रकाश डेन्डोर, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष लोकेश सरपोटा, जितेंद्र रोत, धर्मेंद्र रोत, जगदीश माल, घनश्याम सोनी , तुलसीराम रोत, थानेश्वर रोत, खेमराज रोत, भेमजी रोत, कालू डेन्डोर, मगन रोत, मणिलाल कटारा, नानूराम खराड़ी, वीरमल, लक्ष्मण गागजी, धूलेश्वर रो सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like