GMCH STORIES

एम.एम.पी.एस. में ७३वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया

( Read 8295 Times)

15 Aug 19
Share |
Print This Page
एम.एम.पी.एस. में ७३वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया

उदयपुर  । महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में ७३वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल कुमार संजय सिंगनल्स थे। कपिल परिहार के नेतृत्व में स्कूल पाइप बैण्ड न मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया, जिसमें अलीम के नेतृत्व में ब्रास बेन्ड ने राष्ट्रगान बजाया तथा मधुर स्वर लहरियाँ बिखेरी। विद्यालय छात्र परिषद् के छात्र प्रमुख हर्षवेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में विद्यालय के चारों सदन, एन.सी.सी. रिमाउण्ट एवं वेटेनरी कार्पस्, एयर विंग एन.सी.सी., एन.सी.सी आर्मी गर्ल्स, स्काउट एवं गाइड ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। स्कूल के ब्रास बैण्ड ने परेड हेतु मधुर स्वर लहरियाँ बजाकर भारत के स्वाभिमान का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का पालन आर्मी बहुत अच्छे से कर रही है तथा आम जन को भी इससे प्रेरणा लेकर अपने राष्ट्र के प्रति कतृव्य निभाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप कहा कि व्यक्ति का लक्ष्य दृढ होना चाहिए, हमें गर्व है कि हम आजाद भारत का हिस्सा हैं। इस आजादी को बनाए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। देश की अखण्डता, स्वाभिमान व गौरवशाली परम्परा तभी कायम रह सकती है जब देश का गणतंत्र एकता के सूत्र में बंधकर, अपनी आन-बान व शान से भारत की भाईचारे की भावना को जगाए रखे। उन्होंने अपने अनुभवों से सैन्य उपलब्धियों तथा सैनिकों की शहादत से छात्रों को अवगत कराया। प्राचार्य संजय दत्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उपलब्धियों का सही चुनाव कर सहशैक्षिक गतिविधियों में भागीदारी को बढाकर लक्ष्य को एकाग्रता से साधना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती प्रियंवदा शास्त्री, श्री दिलीप कुमार शर्मा एवं श्री हेमन्त कुमार जैन ने किया, संचालन मुमुक्षा पालीवाल, अनन्या गनोत्रा एवं भव्य दोशी ने किया।  विद्यालय के चीफ मार्शल राघवसिंह कृष्णावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वंदे मातरम् गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like