GMCH STORIES

पेसिफिक विश्वविद्यालय मेंबी. टेक. विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

( Read 13637 Times)

06 Aug 19
Share |
Print This Page
पेसिफिक विश्वविद्यालय मेंबी. टेक. विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग मैंबी. टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन प्रोग्राम 2019 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डी. के. गुप्ता हेडमास्टर विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, दीपज्योतिबरुआ, धवल सिंघल आईस्टार्ट राजस्थान, डॉ. मुकेशश्रीमाली तथा संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने दीप प्रज्वलन के साथ की| एक सप्ताह तक चलने वाले प्रोग्राम के प्रथम दिन नव आगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। पीयूष जवेरिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान को ज्यादा सीखने की आवश्यकता पर बल दिया।

डी. के. गुप्ता ने बताया की विद्यार्थी किस प्रकार स्व प्रेरणा एवं समय नियोजन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है| उन्होंने बताया की अभियांत्रिकी में विद्यार्थी को व्यवहारिक ज्ञान पर भीजोर देना चाहिए|

दीपज्योतिबरुआ ने बताया की विद्यार्थी किस प्रकार प्रायोगिक ज्ञान से अपने आप की हर क्षेत्र में निपुण बना सकता है, साथ ही वह ऑनलाइनकोर्सेस से अपने आप का उन्नयन भीकर सकता है|

धवल सिंघल ने इस बात पर जोर दिया की विद्यार्थी को जीवन में आगे बढनेने के लिए देनिकअध्यन एवं लेखन करनाचाहिए|

एक सप्ताह तक चलने वाले इंडक्शन प्रोग्राम में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग मैं रोजगारों की उपलब्धता तथा विभिन्न चुनौतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी । विभिन्न विषय विशेष ज्ञद्वारा विद्यार्थियों को एक्सपर्ट लेक्चर भी दिया जाएगा, जिससे छात्र अपनी ब्रांच में अच्छे प्लेसमेंट पाने का क्षेत्र चयनित कर सके।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीविजिट पर ले जाया जाएगा जिससे वेइंडस्ट्री की कार्य प्रणाली को जान सके।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like