GMCH STORIES

उदयपुर... किसके सर बंधेगा ताज

( Read 11187 Times)

17 Apr 19
Share |
Print This Page
उदयपुर... किसके सर  बंधेगा ताज

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत उदयपुर संसदीय सीट क्या की द्वंदी के अनुसार इस  बार उलटफेर कर कांग्रेस को विजय श्री का स्वाद चखाएगी या फिर सांसद अर्जुन मीणा को लगातार दूसरी बार लोकसभा में प्रवेश देगी|

उदयपुर संसदीय सीट जनजाति के लिए आरक्षित है इस सीट पर 887933  महिलाएं एवं 933007 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विजय श्री की लेखा किस प्रत्याशी के सर पर अंकित करेगी यह तो 23  माई के परिणाम ही बताएगा गोगुंदा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, सलूंबर, धरियावाद एवं आसपुर सभी अनुसूचित जनजाति एवं उदयपुर सामान्य से मिलकर गठित हुई है इस लोकसभा सीट में उदयपुर के अलावा प्रतापगढ़ एवं डूंगरपुर जिले की विधानसभा संभावित है हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अतः कलह  के रहते केवल खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विजय हुई है शेष साथ विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का पराजय का सामना करना पड़ा 2014 के लोकसभा के चुनाव में मोदी लहर के सवार में अर्जुन लाल मीणा कांग्रेस के रघुवीर मीणा को 2लाख से अधिक मतों  से पराजित किया यह अतः 2018 मैं संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 73000 प्लस 2009 के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर रघुवीर से मीणा विजय हुए किंतु 2014 के चुनाव में वे पराजित हो गए इस लोकसभा चुनाव में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है खिताबी भिड़ंत परम्परागत  प्रतिद्वंदी अर्जुन लाल मीणा और रघुवीर सिंह मीणा के मध्य है |

भाजपा के अर्जुन लाल मीणा ने सिर्फ सांसद वरन 2018 के विधानसभा चुनाव में  सात सीटो  की विजेता  भाजपा विधायकों के साथ, रघुवीर सिंह मीणा के खिलाफ मैदान में है अर्जुन लाल मीणा के साथ मेवाड़ के  चाणक्य गुलाबचंद कटारिया का वरदहस्त है वहीं वे मोदी लहर राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, राम मंदिर एवं अपने 5 साल के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों के साथ मैदान में है जबकि रघुवीर सिंह मीणा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री के  निकटस्थ माने जाते हैं भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को विशाल रैली को संबोधित कर मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करने आ रहे वहीं अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आदिवासियों के पवित्र धाम बेणेश्वर में एक रैली को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करेगी पूर्व प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या कहते हैं कांग्रेस की वचन पत्र में जिन बातों का उल्लेख किया गया है वे सभी आमजन से संबंधित है कांग्रेस की न्याय योजना और घर तक पहुंच के करोड़ों बेरोजगार युवाओं में  नई आशाओं का संचार हुआ है कि 31 मार्च 2020 तक केंद्र में रिक्त सभी पदों पर योग्यता अनुसार नियुक्ति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा किसानों के कर्ज माफ होंगे हर परिवार को 72000 सालाना आय की मदद होगी महिलाओं को रोजगार में 33% आरक्षण मिलेगा और उन्हें लोकसभा विधानसभा आदि में एक तिहाई प्रतिनिधित्व मिलेगा|

भाजपा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेडकर और कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने खबर नवीसो से गुफ्तगू कर अपनी पार्टियों के रीती नीतियों कार्यक्रम घोषणा पत्र पर बात रखते हुए आरोप प्रत्यारोपण की झड़ी लगा दी दोनों ही दल के प्रवक्ता मिशन 25 का दावा कर रहे हैं पर यह संभव नहीं है क्योंकि राजस्थान की लोकसभा सीटें केवल 25 ही है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like