GMCH STORIES

जनता जुमलेबाजी और झूठ बोलकर राजनीति करने वाली भाजपा को पहचान चुकी-रघुवीर मीणा

( Read 6602 Times)

17 Apr 19
Share |
Print This Page
जनता जुमलेबाजी और झूठ बोलकर राजनीति करने वाली भाजपा को पहचान चुकी-रघुवीर मीणा

उदयपुर  । उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने कहा कि देश की जनता जुमलेबाजी और झूठ बोलकर राजनीति करने वाली भाजपा को पहचान चुकी है। जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। जनता के जेहन में ये सभी चीज है। कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी 2009 का इतिहास दोहराएगी। कांग्रेस पार्टी का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। पार्टी के महान नेताओं की बदौलत आजादी के पश्चात् देश ने अभूतपूर्व तरक्की की। पार्टी जब भी सत्ता में रही गरीब, किसान, मजदूर, युवा, एससी, एसटी, महिला आदि सभी वर्गों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी कार्यकर्ता शहर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कमेटियां बनाकर घर-घर जाकर सम्पर्क करें। मीणा मंगलवार को उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र हेतु जे-64, भूपालपुरा, डॉ. बी. एल. कुमार निवास के सामने, पार्टी के चुनाव कार्यालय के  उद्घाटन के पश्चात् आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि बैठक में एआईसीसी आब्र्जवर राजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. मधुसूदन शर्मा, सुरेश श्रीमाली, नीलिमा सुखाडिय़ा, पंकज कुमार शर्मा, के. के. शर्मा, दिनेश श्रीमाली, शराफत खान, गणेश राजोरा, चन्दा सुहालका, सीमा पंचोली, पार्षद नजमा मेवाफरोश, फतहसिंह राठौड़, मोहसिन खान, रियाज हुसैन, डॉ. एल. एन. दाधीच, चन्द्रसिंह कोठारी, दरियाव सिंह चुण्डावत, अर्जुन राजोरा, भूपेन्द्र सिंह अरोड़ा, अजय सिंह, राजीव सुहालका, सुधीर जोशी, हरीश शर्मा, अरूण टांक, खुबीलाल मेनारिया, बाबूलाल घावरी, डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, के. जी. मून्दड़ा, दिनेश दवे, शंकर भाटिया, दीपक सुखाडिय़ा, श्रीमती सुधा गुप्ता, राकेश खोखर, देवकिशन रामानुज, शकील अहमद, डॉ. सत्यभूषण नागर, तरूण भटनागर, विकास कच्छारा, गौरीशंकर पटेल, रोड़ीलाल खटीक, मनीष शर्मा, गोपाल सिंह जाट, दलपत सिंह चुण्डावत, रशीद अहमद, श्रीमती दुर्गा नवल, उदयनन्द पुरोहित, दीपक व्यास, राहुल व्यास, शाहिद हुसैन, तीरथ सिंह खेरालिया सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर मीणा का स्वागत किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like