GMCH STORIES

नारायण सेवा में ३०१ दिव्यांग कन्याओ का पूजन

( Read 6765 Times)

15 Apr 19
Share |
Print This Page
नारायण सेवा में ३०१ दिव्यांग कन्याओ का पूजन

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान की ओर से दुर्गाष्टमी पर शनिवार को संस्थान के सेवा महातीर्थ बडी में ३०१ दिव्यांग कन्या पूजन महानुष्ठान संपत्र हुआ। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने वेदियों पर विराजमान इन सभी कन्याओं के भाल पर तिलक लगाकर लाल चुनरी ओढाई और हलवा-पुरी का नेवैद्य अर्पित किया। कन्याओं को कंगन, माला,बिंदी आदि श्रृंगार-प्रसाधन सामग्री के साथ ही स्कूल ड्रैस,बैग, स्टेशनरी व पानी की बोटल, टिपिन, खिलौने आदि उपहार भी प्रदान किए गए। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आई इन कन्याओं के संस्थान में नवरात्रि के दौरान पोलियो करेक्षन के निःषुल्क ऑंपरेशन सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में इन कन्याओं के परिजनों ने विशेष रूप से संकल्प लिया कि कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा तथा बेटे-बेटी में भेदभाव जैसी कुरीतियों के विरोध में वे सकि्रय योगदान देंगें। प्रातः १०.१५ बजे हवन के साथ आरम्भ हुए अनुष्ठान में संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव‘ ने अपने संदेश में कहा कि माँ दुर्गा की उपासना से जीवनी शक्ति प्राप्त होती है। दिव्यांग कन्याओं के पूजन के इस मौके पर हमें नारी सशक्तिकरण का संकल्प लेकर सुखी व सुसंस्कृत समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता बढानी चाहिए। निदेशक वंदना अग्रवाल के स्वर में स्वर मिलाते हुए कन्याओं ने संकल्प लिया कि वे संस्थान में पोलियो करेक्शन के बाद पूरे आत्म-विश्वास से शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सफलता को अपना लक्ष्य बनाएंगी । संचालन ओमपाल ने किया।

बच्ची के ऑंपरेशन के लिए दिए २.७० लाख ः

   कन्या पूजन के इस कार्यक्रम में ३ माह की बच्ची दिषानी यादव के दिल में तीन छेद के ऑंपरेशन के लिए संस्थान की ओर से २ लाख ७० हजार रूपये का चैक भेंट किया गया। निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि अलवर मूल के उदयपुर में कार्यरत लखन यादव की इस बच्ची का ऑंपरेशन शीघ्र ही सम्पन्न होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like