GMCH STORIES

बीजेएस का राज्य अधिवेशन ‘लक्ष्य‘ कल

( Read 11878 Times)

16 Mar 19
Share |
Print This Page
बीजेएस का राज्य अधिवेशन ‘लक्ष्य‘ कल

उदयपुर। भारतीय जैन संघटना का राज्य अधिवेशन ‘लक्ष्य‘ रविवार को सौ फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। इस अवसर पर संघटना की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं पदस्थापना समारोह भी होगा।
संघटना के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया होंगे। आशीर्वाद प्रदाता संघटना के संस्थापक शांतिलाल मूथा होंगे। अध्यक्षता संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश समन्वयक अमर गांधी, राष्ट्रीय सचिव सम्प्रति सिंघवी हिस्सा लेंगे।
फत्तावत ने बताया कि बीजेएस ने आपदा प्रबंधन में भागीदारी निभाते हुए प्राकृतिक आपदाओं में सुविधा उपलब्ध कराई और पुनर्वसन के लिए सहायता की। लातूर, उस्मानाबाद, गुजरात के कच्छ-भुज, अंडमान निकोबार के सुनामी प्रभावित इलाकों, जम्मू कश्मीर के भूकंप और महाराष्ट्र के अकाल पीडित क्षेत्रों में आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों का भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा की व्यवस्था की गई।
सामाजिक उत्थान के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम, अल्पसंख्यक सम्बन्धी जानकारी (माइनोरिटी सेल), युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 21 वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए युवतियों का सक्षमीकरण, सुखी घर-परिवार के लिए नवविवाहितों का सक्षमीकरण, व्यवसाय विकास आदि के बारे में हजारों कार्यक्रम अब तक बीजेएस के माध्यम से किए जा चुके हैं।
श्री मूथा को संघटना के माध्यम से सेवा कार्यों के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्री राजीव गांधी समाज कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया। लंदन के हाउस आॅफ काॅॅमन्स में अहिंसा अवार्ड-2018 से भी मूथा को सम्मानित किया गया।
राज्य कार्यकारिणी में राजकुमार फत्तावत अध्यक्ष, पीसी छाबड़ा जयपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिता जैन कोटा, श्याम नागौरी उदयपुर, रामसिंह चैधरी भीलवाड़ा, राज गोलेछा जयपुर और श्रवण दुग्गड़ जोधपुर उपाध्यक्ष, राजेन्द्र ढाबरिया जयपुर महासचिव, विकास जैन ऋषभदेव, धीरेन्द्र मेहता उदयपुर, राजकुमार बापना जयपुर, मुकेश जैन बाड़मेर और नरेंद्र जैन मालपुरा सचिव, प्रवीण नवलखा उदयपुर कोषाध्यक्ष, कपिल इंटोदिया उदयपुर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, भूपेंद्र चोरडिया राजसमंद समन्वयक, अभिषेक संचेती उदयपुर ऑडिटर मनोनीत किये गए हैं। इनके अतिरिक्त नवलसिंह जैन प्रमुख और विकास छाजेड़ उपप्रमुख (अल्पसंख्यक), अनिता जैन प्रमुख (एम्पवरमेंट ऑफ गल्र्स), राजकुमार बापना प्रमुख (वैवाहिकी), विजयलक्ष्मी गलुण्डिया (एम्पावरमेंट ऑफ कपल), मोहित सरूपरिया प्रमुख और तुषार सुराणा उपप्रमुख (बिजनेस डेवलपमेंट) मनोनीत किये गए हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like