GMCH STORIES

National Safety Week का समापन

( Read 5467 Times)

10 Mar 19
Share |
Print This Page
National Safety Week का समापन

पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में एक सप्ताह से चल रहा National Safety Week का समापन किया गया। इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। तृतीय दिवस को श्री अमोस मार्क जी एवं श्री के. एस. षेखावत जी द्वारा पेसिफिक डेन्टल कॉलेज में जनरल सेफ्टी एवं किचन फायर विषय पर सेमीनार दिया गया एवं छात्रो को बैज लगाकर सेफ्टी के लिए जागरूक किया गया। साथ ही Cultivate and Sustain Safety Culture for Building Nation विषय पर Intercollegiate Poster Competition आयोजित किया गया। इसमें सात महाविद्यालयो कि १७ टीमो ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट की टीम रही, द्वितीय स्थान पर पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट एवं पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज की टीम रही, तृतीय स्थान पर पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेन्ट की टीम रही।

चतुर्थ दिवस पर श्री बी. एल. पाटीदार (मेनेजर सेफ्टी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड) ने छात्रो को इन्डस्ट्रीयल हेजार्ड के बारे में बताया। उसके पश्चात छात्रो के लिए क्विज एवं स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता रखी गई।

पंचम दिवस को छात्रो का रवि इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया एवं छात्रो ने फायर ड्रिल एवं मोक ड्रिल के माध्यम से वहा कार्यरत कर्मचारीयो को आग से बचाव के उपाय बताए।

अंतिम दिवस को श्री अखिलेश जोषी जी (मेनेजर एच. एस. सी. पायरोटेक वर्क स्पेस सॉल्यूषन प्राईवेट लिमिटेड), डॉ. गजेन्द्र पुरोहित (निदेषक पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाईड साइंसेज), डॉ. खेलषंकर व्यास ( निदेषक पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेषन एव टिचर एज्यूकेषन), डॉ. के. के. दवे ( निदेषक एकेडमीक्स पेसिफिक यूनिवर्सिटी), श्री देवेन्द्र सिह राणावत( चीफ मनेजर फायर एण्ड सेफ्टी उदयपुर सिमेन्ट वक्र्स लिमिटेड) द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। श्री अखिलेष जोषी जी ने छात्रो को हेल्थ, सेफ्टी, ईन्वायरमेन्ट के बारे में बताया। श्री देवेन्द्र सिह राणावत जी ने इन्डस्ट्रीयल फायर हेजार्ड के बारे में छात्रो को बताया। डॉ. के. के. दवे जी ने छात्रो को जीवन में अध्ययन का महत्व बताया। डॉ. गजेन्द्र पुरोहित जी ने छात्रो को फायर एण्ड सेफ्टी के लिए नई तकनीको का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, डॉ. खेलषंकर व्यास जी ने इस कोर्स की आज के युग में महत्वता को बताया। अतिथियो द्वारा सप्ताह भर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरित किए। अंत में श्री अखिलेश जोषी जी को श्री नीरज श्रीमाली जी ने स्मृति चिन्ह भेट किया गया एवं श्री देवेन्द्र सिह राणावत जी को सुश्री सुमनलता जी ने स्मृति चिन्ह भेट किया। श्री सुनील षर्मा जी द्वारा वोट ऑफ थेंक्स दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हमेन्द्र परमार जी एवं श्री नीरज खटीक जी ने किया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like