GMCH STORIES

बाल श्रम की रोकथाम एवं समेकित बाल संरक्षण योजना

( Read 14416 Times)

01 Mar 19
Share |
Print This Page
 बाल श्रम की रोकथाम एवं समेकित बाल संरक्षण योजना

 उदयपुर संभाग में कार्यरत स्वयं सेवी संगठन सेव द चिल्ड्रन द्वाराचाइल्ड राइट्स फॉर चेन्ज परियोजनाके तहत जिला उदयपुर में संभाग स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन के साथ बाल श्रम की रोकथाम एवं समेकित बाल संरक्षण योजना के ढांचों के सुदृढीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन एक निजी होटल में किया गया।सेव द चिल्ड्रन द्वाराउक्त परियोजना के तहत आईसीपीएस के जिला स्तर, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर तक के ढांचों को कार्यशील बनाने तथा जिला बांसवाडा को बालश्रम मुक्त बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में चूंकि बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन की विशेष भूमिका तथा ऐसे बच्चों के पहचान से लेकर उनके पुनर्वास हेतु इनकी महत्ती भूमिका है।

कार्यक्रम में पधारे वक्ता विशेषज्ञ श्रीमान महेन्द्र कुमार दवे, अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश-२, उदयपुर द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बाल संरक्षण से जुडे विभिन्न कानूनों यथा- किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, २०१५, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, २०१२, बाल विवाह प्रतिषेद्य अधिनियम, २००६, बालक एवं कुमार श्रम विनियमन एवं प्रतिषेद्य अधिनियम, २०१६ आदि पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों द्वारा कार्य करने के दौरान आ रही समस्याओं से रूबरू कराया गया तथा इसके हल पर चर्चा की गई।

उक्त कार्यक्रम में श्री हरीश पालीवाल, एडवोकेट द्वारा प्रतिभागियों को बाल श्रम के कारण, परिस्थितियां तथा बाल श्रम के प्रकार तथा विभिन्न कानूनों के दौरान बालश्रम की परिभाषा तथा बाल कल्याण समिति की भूमिका पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक श्री ओम प्रकाश आर्य द्वारा सेव द चिल्ड्रन के कार्य क्षेत्र तथा चाइल्ड राइट्स फॉर चेन्ज परियोजना के उद्वेश्य, परिणाम, कार्यक्षेत्र, रणनिति आदि के बारे में बताया गया।

इसी क्रम में सेव द चिल्ड्रनके श्री पंकज कुमार तिवारी एवं श्री दिनेश कुमार द्वारा बाल श्रम के रोकथाम हेतु श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी एस.ओ.पी. तथा मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा पेन्सिल पोर्टल पर बाल श्रम से रेस्क्यु किये गये बालकों की एन्ट्री तथा वर्तमान स्थिति पर तथा बाल श्रम आदर्श नियमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उक्त आमुखीकरण कार्यक्रम उदयपुर संभाग के समस्त जिलों की बाल कल्याण समितियों के अध्यक्षगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति उदयपुर से अध्यक्ष डा. प्रिति जैन, सदस्य डा. राजकुमारी भार्गव, हरिश पालीवाल, बी. के गुप्ता, सुशील दशोरा तथा चाइल्डलाईन चितौडगढएवं श्री आसरा विकास संस्थान से श्री भोजराज सिंह, उदयपुर से श्री नवनीत औदिच्य, बांसवाडा से श्री कमलेश  कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार द्वारा किया गया। 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like