GMCH STORIES

शहीदों की गाथाएं व उन्हें प्रेषित संवेदनाएं सूक्ष्म पुस्तिका में उकेरी

( Read 12842 Times)

20 Feb 19
Share |
Print This Page
शहीदों की गाथाएं व उन्हें प्रेषित संवेदनाएं सूक्ष्म पुस्तिका में उकेरी

 उदयपुर। (वि. ) सूक्ष्म  वस्तु  बनाने में  माहिर  उदयपुर के चितेरे  चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने जम्मू कश्मीर के  पुलवामा में  आतंकी हमले में शहीद हुए  जवानों  की याद में  एक सूक्ष्म पुस्तिका  निर्मित की है। जिसमें  चित्तोडा ने  देशभर में  शहीदों के प्रति  आमजन  और  विभिन्न संस्थाओं द्वारा  शहीदों  और उनके परिजनों के प्रति  प्रकट की गई  संवेदनाएं  और श्रद्धांजलि  तथा  शहीदों  को लेकर  विभिन्न  पत्र-पत्रिकाओं समाचार पत्रों एवं मीडिया में प्रकाशित  शहीदों की गाथा को  एकत्रित कर  इस सूक्ष्म पुस्तिका में  संकलित किया है। चित्तौड़ा ने बताया कि  सूक्ष्म पुस्तिका के माध्यम से वह आमजन को यह हमेशा इन जवानों की शहादत को याद रखने का संदेश देना चाहते हैं , ताकि आने वाली पीढियां देश के जवानों का देश के लिए  किए गए  त्याग और शहादत को हमेशा याद रखे और वें भी इनसे प्रेरणा लेकर देश की सुरक्षा के प्रति सजग रहे। चित्तौड़ा का कहना है कि उन्होंने  शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं मीडिया में शहीदों  के प्रति  आम जनमानस की जो भावनाएं  एवं  संवेदनाएं  प्रकाशित हुई है।  उन्हें संकलित कर  एक पुस्तिका के रूप में तैयार किया है । ताकि  यह  पुस्तक  लोगों को हमेशा देश भक्ति की प्रेरणा देती रहे। चित्तोडा ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं , संस्थाओं , संगठनों, समाजो  एवं  जनता की ओर से आयोजित हुए  श्रद्धांजलि  कार्यक्रमों  को सहेज के रखा  और उन्होंने  एक पुस्तक के रूप में  संकलित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like