GMCH STORIES

कालिंदी को जन्मजात दर्द से मिलेगी निजात

( Read 9157 Times)

19 Feb 19
Share |
Print This Page
कालिंदी को जन्मजात दर्द से मिलेगी निजात

 उदयपुर   । बिहार के गोपालगंज की रहने वाली कालिदी की दांयी आंख के ऊपर जन्मजात गांठ से उसे दिखाई देना बिलकुल बंद हो गया। यह गांठ उम्र के साथ बढती गई और ३३ साल की उम्र तक पहुंचते इतनी बडी हो गई की आँख के आगे तक लटकने लगी। इससे चेहरे पर भी बोझ महसूस होता था और दैनिक कार्यो में काफी तकलीफ होती थी। पति दिहाडी मजदूरी कर पांच सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करने के साथ ही दवा में खर्च करते रहे, किन्तु इस जटिल रोग से निवारण का विकल्प केवल सर्जरी था और उसमे खर्च होने वाले पैसों का प्रबंध इस गरीब परिवार के बस में नही था। कालिदी की तकलीफ से पूरा परिवार दुखी था। इसी बीच उन्हें किसी सज्जन ने नारायण सेवा संस्थान से मदद लेने की सलाह दी। संस्थान अब तक अनेक बच्चों व् लोगों के जटिलतम उपचार में सहयोग कर चुका है। पति - पत्नी ने उदयपुर आकर  संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल से भेंट की और उन्हें अब तक के इलाज और परिवार के आर्थिक हालातों से अवगत कराया। अग्रवाल ने कालिदी को इस जटिल समस्या से राहत दिलाने के लिए ऑपरेशन खर्च की व्यवस्था करवाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like