GMCH STORIES

उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 15 से

( Read 10509 Times)

04 Feb 19
Share |
Print This Page
उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 15 से

उदयपुर। भरत में विश्व संगीत का सबसे बड़ा समारोह, उदयपुर वल्र्ड म्यूाजिक फेस्टिवल 15 से 17 फरवरी तक तक उदयपुर के आमेट हवेली, अमराई घाट, फतहसागर पाल और गांधी ग्रांउड में आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल का यह चौथा संस्करण दुनियाभर के 150 से अधिक नामचीन कलाकारों की मौजूदगी का गवाह बनेगा। इसमें स्पेन, इटली, फ्रांस, क्यूबा, ब्राजील, भारत एवं अन्य देशों के कलाकार हिस्सा लेंगे। हर वर्ष 50,000 से ज्यादा लोगों की आमद के साथ, यह फेस्टिवल देश में प्रदर्शनकारी कलाजगत को रूपांतरित कर देने वाला साबित हुआ है। इस वर्ष इस मंच से भारत के विभा सराफ, पुर्तगाल से अल्बालुना, क्यूबा-फ्रांस से लाडेमब्लैंच, अजरबैजान से नेटिगरिदम ग्रुप, कैटेलोनिया, स्पेन से एलाकैटररेस सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल में बेमिसाल जीवंत प्रदर्शन होते हैं और यह सर्वश्रेष्ठ ढंग से सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाता है। यह फेस्टिवल संगीत की गहन विविधता में डूब जाने का अवसर प्रदान करता है। इस विविधता पूर्ण संगीत में सुबह के ध्यानपूर्ण राग से लेकर दोपहर में झील के बगल में गूंजने वाली साकार रूमानी संगीत प्रस्तुतियों तक, दिनभर की तमाम मनोदशाएं सम्मिलित होती हैं। सांध्यकालीन मंच जोशीले युवा संगीत से भरपूर होता है, जो सभी आयुवर्ग के लोगों को एक साथ ले आता है। इसके अलावा, महोत्सव में स्थानीय राजस्थानी प्रतिभाएं भी अपनी प्रस्तुतियां देती हैं। यह स्थानीय कलाकारों को एक बेशकीमती मंच और व्यापक पहुंच देता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , National News , Udaipur News , InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like