GMCH STORIES

फ्रेशर ऑफ द ईयर

( Read 20037 Times)

15 Jan 19
Share |
Print This Page
फ्रेशर ऑफ द ईयर

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में ’’फ्रेशर ऑफ द ईयर‘‘ कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. उमाशंकर शर्मा (माननीय कुलपति म.प्र.कृ. एवं प्रौ. विश्वविद्यालय, उदयपुर), प्रो. स्नेहलता माहेश्वरी (निदेशक प्रसार शिक्षा), प्रो. सुमन सिंह (छात्र कल्याण अधिकारी), प्रो. वंदना कौशिक (निदेशक आवासीय निदेशन) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता प्रो. ऋतु सिंघवी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि ’’फ्रेशर ऑफ द ईर्यर‘‘ का चुनाव विगत दो दिवसीय आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के आधार पर किया गया। इनमें सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ शब्द कुबेर, सामान्य जागरूकता व श्रुतिलेख प्रमुख रहे।

     प्रो. सिंघवी ने बताया कि स्नातक स्तर में फ्रेशर ऑफ द ईयर तरनप्रीत कौर, प्रथम रनर अप शुभांगी भारद्वाजश्एवं द्वितीय रनर अप यशश्वी उपाध्याय एवं स्नात्कोत्तर स्तर में मंजू सैनी मिस फ्रेशर रही। साथ ही वर्ष २०१८-१९ के नवनिर्वाचित कार्यकारी अधिकारी तथा महाविद्यालय में प्रायौगिक तौर पर बनाए गए नवगठित पांच हाउसों के कार्यकारी अधिकारियों को औपचारिक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों में भीलवाडा में हुई शैक्षणिक कर्मचारियों की कुलपति चल वैजयन्ति खेलकुद प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही गत वर्ष राम चन्द्र मिशन व संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

     ’’फ्रेशर ऑफ द ईयर‘‘ कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमान् मुकुंद सांघी (उद्यमी), श्रीमती मंजीत बंसल (व्दसल मिउंसम कमजमबजपअम पद न्कंपचनत) एवं डॉ. पूनम पोसवाल (उप अधीक्षक जनाना अस्पताल, उदयपुर) थे। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. गायत्री तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अंत में क्लब सलाहकार डॉ. सुमित्रा मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आकांक्षा अरोडा ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like