GMCH STORIES

निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में 300 मरीजों का किया निशुल्क परामर्श एवं उपचार

( Read 5160 Times)

11 Jan 19
Share |
Print This Page
निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में 300 मरीजों का किया निशुल्क परामर्श एवं उपचार

उदयपुर  राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क एवं जीबीएच अमेरिकन हास्पीटल की ओर से गुरूवार को ढीकली गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि दो दिन तक १५० बच्चों ने गांव में घर घर जाकर सम्फ किया तो पाया कि गांव में रहने वाले शहर के नजदीक होने के बावजुद मरीज अपना इलाज करवाने में कतराते है इसी को ध्यान में रखते हुए गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ३०० महिला, पुरूष व बच्चो की निशुल्क जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में चर्म रोग एवं मौसमी बिमारियो के मरीज अधिक थे साथ मधुमेह, बीपी की भी जांच कर दवा का वितरण किया गया। शिविर में २६ गंभीर बिमारियो के रोगियों को हास्पीटल में रेफर कर उनका इलाज कराया गया। डॉ. संजय गहलोत , डॉ. सागर यादव ने बताया कि गांव में कैंसर के रोगी भी पाये गये जिनका भी ईलाज कराया जायेगा। शिविर में अंजली, डॉ. लाला राम जाट, डॉ. अनुकृति राव, डॉ. सीता गुर्जर एवं स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा ग्रामीणों को कम्बल का भी वितरण किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like