GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जंक, जावर माइंस द्वारा आधुनिक कृशि तकनीक से रूबरू कराने किसान मेले का आयोजन

( Read 4367 Times)

05 Jan 19
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जंक, जावर माइंस द्वारा आधुनिक कृशि तकनीक से रूबरू कराने किसान मेले का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के तहत् जावर माइंस के सामुदायिक केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें महिला किसानो सहित ५८० किसानो ने भाग लिया। किसान मेला के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृशि एवं प्रोद्योगिकी विष्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर उमाषंकर षर्मा एवं विषिश्ठ अतिथि पीके जैन उपाध्यक्ष बिजनेस डेवलपमेंट एण्ड एक्सटर्नल अफेयर्स हिन्दुस्तान जिंक उदयपुर थे।

इस अवसर पर उमाषंकर षर्मा ने कहा कि वित्त, चित्त और तकनीक का संगम यह किसान मेला आस पास के किसानों की आजीविका सुरक्षा का एकमात्र अवसर है जिसके लिए उन्होनें हिन्दुस्तान जिंक और किसानो को बधाई दी। इस मौके पर पीके जैन ने किसान मेले के आयोजन के माध्यम से हिन्दुस्तान जिंक और बायफ संस्था द्वारा आस पास के गांवो की जीवन षैली को गुणवत्तापूर्ण बनाने वाली सभी परियोजनाओं के स्वयंसेवी संस्थाओं स्माईल फाउंडेषन, कोस्वी, राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, द फुटबॉल लिंक एवं किसान समुदाय का संगम स्थापित कर किये जार रहे कार्यो की जानकारी दी।

मेले में हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना ,राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, जिंक फुटबॉल परियोजना, कृशि विभाग और समाधान परियोजना की स्टॉल्स लगायी गयी। मेले मे आमंत्रित अतिथियों डॉ इंद्रजीत माथुर, प्रोफेसर स्नेहलता माहेष्वरी,बायफ के नरेष कुमार, जेपी षर्मा, अनिष औला, अतुल षर्म और महिपाल सिंह राठौड, हिन्दुस्तान जिंक जावर आईबीयु के ऑपरेषन हेड एचपी कलावत ने स्टॉल्स का निरीक्षण किया। जेपी षर्मा ने समाधान परियोजना की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सन २०१६ से हिन्दुस्तान जंक एव ंबीएसएलडी द्वारा जावर माइंस के आसपास के १३४० किसानों को कृशि विकास की योजनाओं से जोडा गया है। किसान मेला में सभी अतिथियों का स्वागत किसानों द्वारा पगडी पहना कर किया गया। मेवा तलाई गांव की लक्ष्मी देवी ने परियोजना से जुड कर मिले लाभ को सभी से साझा किया। फामर्स इंटरेस्ट गप जैसी गतिविधि को किसान महिलाओं ने दर्षकों के सामने मंचन किया। अतिथियों द्वारा गांव जावर, सींघट वाडा, ओडा,टीढी और अमरपुरा के चयनित उत्कृश्ट किसानों को सम्मानित किया गया। किसान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता मेले का आकर्शण रही जिसमें उपस्थित ५८० किसान प्रतिभागियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस के इओएचएस हेड सचिन सामर, सेफटी हेड विक्रम सिंह पंवार, डीएवी स्कुल प्रींसीपल हरबंस ठाकुर, हेड कॉमर्षियल अजयकुमार,हेड फाइनेंस नरेष कुमार अग्रवाल, हेड एडमिन एवं एक्सटर्नल अफेयर कर्नल विनय षर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर किसानो को कृशि उपकरण भी प्रदान किये गये।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like