GMCH STORIES

चार दिवसीय आवासी कूडो प्रषिक्षण शिविर आज से

( Read 12795 Times)

29 Dec 18
Share |
Print This Page
चार दिवसीय आवासी कूडो प्रषिक्षण शिविर आज से उदयपुर। उदयपुर कूडो मुख्यालय राजस्थान के तत्वावधान में कूडो (मिक्स मार्षल आर्ट) का राज्य स्तरीय ४ दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण शिविर शनिवार को न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ होगा।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रषिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस शिविर में राज्य के चयनित २२५ खिलाडी बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। जिनके गहन प्रषिक्षण एंव परीक्षण के लिये जी-२ के प्रोफेषन एम.एम.ए.रिकार्डधारी एवं यूएफसी (प्रसिद्ध एमएमए फाईटिंग चेम्पियनशीप) के अनेक खिलाडियों को प्रषिक्षण दे चुके बेल्जियम के अन्तर्राश्ट्रीय प्रषिक्षक सोरूष गेगेई इस कार्यक्रम में बच्चों को कूडो का प्रषिक्षण देंगे।
इसके अतिरिक्त कूडो इण्डिया के अन्तर्राश्ट्रीय प्रषिक्षक एवं अध्यक्ष ८ डिग्रीधारी मुबंई के सोषिहान मेहुल वोरा,अन्तर्राश्ट्रीय कूडो प्रषिक्षक रेन्षी राजकुमार मेनारिया,कूडो ब्लैक बेल्ट विपाष मेनारिया सहित १० प्रषिक्षकों का पैनल तैयार किया गया है।
षिविर में जूडो, ज्यूजित्सु, थाए बॉक्सिंग,बजिलियन ज्यूजित्सु,ऑकिनिवान ज्यूजित्सु,कराते, कोबोडो, जितकूनेडो,वेस्टर्न रेसलिंग,गेपलिंग इत्यादि मार्षल आर्ट की कलाओं का प्रारम्भिक एवं उच्च स्तरीय प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिससे कूडो एम.एम.ए.में टीम में टीम इण्डिया का दबदबा विष्व में बन सकें।
मेनारिया ने बताया कि षिविर का उद्घाटन प्रातः ११ बजे बेल्जियम के अन्तर्राश्ट्रीय प्रषिक्षक सोरूश गेगेई एंव सीपीएस की निदेषक अलका शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा अध्यक्षता न्यायाधीष महेन्द्र दवे करेंगे। षिविर २९ दिसंबर से प्रारम्भ हो कर १ जनवरी को राजस्थान कूडो चेम्पियनषीन २०१८-१९ के साथ सम्पन्न होगा।
राज्य स्तरीय चेम्पियनषीप में जूनियर वर्ग में २० से अधिक भार वर्गो में १५० से अधिक मेडल दंाव पर होंगे। षिविर को अन्तर्राश्ट्रीय स्तर का बनाने के लिये १६ सदस्यीय रेफरी पैनल इसको जज करेंगे। मुबंई के सोषिहान मेहुल वोरा के तकनीकी निर्देषन एवं ए ग्रेड राश्ट्रीय रेफरी रेन्षी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में यह चेम्पियनषीप आगामी राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये फाईटर्स तैयार करेगी।
उल्लेखनीय है कि गत नेषनल स्कूल गेम्स में कूडो ने राजस्थान को सर्वाधिक मेडल दिलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। षिविर में खिलाडियों को आध्यात्मिक मार्गदर्षन एवं ध्यान योगा के प्रषिक्षण के लिये आनंदमय जीवनधारा झुण्डपुर आश्रम हरियाणा के संस्थापक एवं सदगुरू दम्पत्ति स्वामी आनंद मैत्रेय एवं मां भावना को आमंत्रित किया गया है जो प्रतिदिन २ घंटे षिविरार्थियों को ध्यान एवं योगा करायेंगे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like