GMCH STORIES

Mining Safety विषय पर सेमिनार का आयोजन

( Read 2517 Times)

24 Dec 18
Share |
Print This Page
Mining Safety विषय पर सेमिनार का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में Mining Safety विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डॅा. मुकेश श्रीमाली (निदेषक पेसिफिक पॉलिटेकनिक कॉलेज ) ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री हेमेन्द्र पवांर थे। उन्होने छात्रो को विभिन्न प्रकार की माईनिग जैसे Underground Mining, Surface Mining, Placer Mining, In-situ Mining, व माईनिंग का प्रभाव विस्तार से बताया। उन्होने Mining Industry में किन-किन कारणों मे Accident होते है व किन-किन उपकरणो का प्रयोग करके बचा जा सकता है। के बारे में विस्तार से बताया। एवम् Mining Industry में sa Resque Operation कीस प्रकार कीया जाता है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी एवम् विभिन्न प्रकार कs Safety equipment का प्रयोग करके भी छात्रो को बताया गया।
अंत में श्री हेमेन्द्र पवांर को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री प्रग्नेश पाण्डया् व श्री हेमन्त वैश्णव ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like