GMCH STORIES

अरावली मे दो दिवसीय"Personality Development"पर कार्यशाला का आयोजन

( Read 4729 Times)

12 Dec 18
Share |
Print This Page
अरावली मे दो दिवसीय"Personality Development"पर कार्यशाला का आयोजन अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में दो दिवसीय"Personality Development"कार्यशाला का आयोजन Making Spark के बेनर तले किया गया। महाविद्यालय की असोसिएटर जिस्ट्रार डॉ. मधु योगी ने बताया की इस कार्यशाला में तकनिकी अभियान्ंत्रकी संकाय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी भाग लिया। दो चरणों में आयाजित इस कार्यशाला में प्रथम दिवस में"Discovering Yourself" थीम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को Personality Development तथा SWOT TECHNIC से अवगत कराया गया।
मुख्य वक्ता श्री अंकित विजय एवं श्री रोहित ढाका ने बॉडी लेंग्वेज, कम्यूनिकेशन स्किल, राइटिंग स्किल Time Management एव aCorporate Ethics के बारे में जानकारी दी कार्यशाला के अन्तिम दिन म saPresentation Skill एव aResume Preparation के बारे में जानकारी दी गई।
महाविद्यालय की अकादमीक डीन श्रीमती संगीता शर्मा ने बताया की तकनिकी संकाय के सभी विद्यार्थियों में इस कार्यशाला को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया एवं महाविद्यालय प्रबन्धन इस प्रकार की बहुउपयोगी कार्यशालाओं को निकट भविष्य में भी आयोजित करवाने के लिए दृढ प्रति बद्ध है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like