GMCH STORIES

सुहानी सर्दी आन्दोलन-४ का आगाज

( Read 9945 Times)

12 Dec 18
Share |
Print This Page
सुहानी सर्दी आन्दोलन-४ का आगाज उदयपुर । सुहानी सर्दी आन्दोलन-४ का शुभारम्भ गांधीनगर पार्क, अम्बामाता स्थित मास्टर किशनलाल वर्मा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के तहत जिलेभर में सरकारी विद्यालय के पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों को १०,००० निःशुल्क स्वेटर वितरण किए जाएंगे।
सुहानी सर्दी आंदोलन-४ के आगाज म पहली से पांचवी तक के छात्रों को स्वेटर पहनाये गए, इस वर्ष का पहला स्वेटर मास्टर किशनलाल वर्मा प्राथमिक विद्यालय के छात्र फैजान खान को पहनाया गया। सुहानी सर्दी आन्दोलन के प्रणेता नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि वर्ष २०१५ में कार्यक्रम की शुरुआत की थी और उस दिन सभी युवा साथियों ने ठाना था कि उदयपुर जिले में किसी भी स्कूली बच्चें को ठण्ड से मरने नहीं दिया जाएगा। सभी युवा साथियों के सहयोग से सुहानी सर्दी आन्दोलन चल पडा और अब तक पिछले ४ सालों में ४०,००० नये स्वेटर एवं ७०,००० से अधिक पुराने स्वेटर निःशुल्क वितरित किये जा चुके हैं। गत दिनों ४ नवम्बर २०१८, रविवार को पुरे उदयपुर संभाग से १ लाख पुराने स्वेटर एकत्रित किए गए, एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ। रतलिया ने बताया कि ये स्वेटर उदयपुर के आदिवासी क्षेत्रों में वितरित किए जायेंगे। वर्ष २०१५ में पुरे उदयपुर संभाग में १०,००० स्वेटर सरकारी विद्यालय में वितरित किए गए, वर्ष २०१६ में १०,००० स्वेटर वितरित किए गए, वर्ष २०१७ में २०,००० स्वेटर वितरित किए गए, वर्ष २०१८ में १०,००० स्वेटर वितरित किए जाएंगे। वर्ष २०१५ से २०१८ तक ४०,००० स्वेटर सरकारी विद्यालय के बच्चों को वितरित किए गए, इसमें आदिवासी इलाकों में झाडोल, फलासिया, कोटडा, गोगुन्दा, मावली, भीण्डर, खेरवाडा जैसे इलाकों में सरकारी विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरण कर सर्दी से होने वाली मौत से बचाया। कार्यक्रम में मास्टर किशनलाल वर्मा माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण कोटिया, नवीन रतलिया, कपिल दया, प्रमोद सोनी, निश्चय सिंह, हनी कुमावत, गौरव तिवारी, श्रवण पटेल, मुकुल मेनारिया, सोनु गुस्सर, कुश वर्मा, शिव कुमार वर्मा, जगदीश तलाच, आशीष शर्मा, सत्येन्द्र धनावत, पियुष जैन, रमेश श्रीमाली, अनिता शर्मा, सृष्टि कोटिया सहित नमो विचार मंच के कई कार्यकर्तागण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रीति पंडया ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like