GMCH STORIES

सक्का ने हाॅकी मेन्स वर्ल्ड कप की 3 मिमी की प्रतिकृति बनाई

( Read 2578 Times)

11 Dec 18
Share |
Print This Page
सक्का ने हाॅकी मेन्स वर्ल्ड कप की 3 मिमी की प्रतिकृति बनाई उदयपुर| ओडिशा में चल रहे विश्वकप हाॅकी के मद्देनजर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने सूक्ष्मदर्शी लेंस की मदद से देखी जाने वाली 3 मिमी उंचाई एवं 100 मिलीग्राम वजन की विश्व कप की सोने की हूबहू प्रतिकृति बनाई है।



सक्का ने बताया कि इस कलाकृति की उंचाई 3 मिमी, पृथ्वी 2 मिमी, हाॅकी बाॅल 1 मिमी तथा हाॅकी 2 मिमी सहित कुल वजन 100 मिलीग्राम है। प्रतिकृति को शहर के फतहसागर, दूध तलाई, मोती मगरी, सुखाड़िया सर्कल, सहेलियो की बाड़ी आदि पर्यटक स्थलों पर प्रदर्शित किया गया जहां पर्यटको एवं आम जनता ने इसकी प्रशंसा की है।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like