GMCH STORIES

राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फॉर रिजन दौड प्रतियोगिता आज

( Read 16130 Times)

29 Oct 18
Share |
Print This Page
राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फॉर रिजन दौड प्रतियोगिता आज उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया,लेकसिटी लेडिज सर्किल ऑफ इण्डिया सहयोग से २८ अक्टूबर रविवार को एवीन्स रन फॉर रिजन दौड प्रतियोगिता फतहसागर पाल स्थित ओवरफ्लो गेट पर आयोजित की जायेगी। विष्वप्रसिद्ध तैराक गौरवी सिंघवी एवं थियोसोफिकल सोसायटी के विषेश बच्चें प्रातः साढे सात बजे झण्डी दिखाकर दौड को प्रारम्भ करेगी। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन विनम्र जालान भी मौजूद रहेंगे।
राउण्ड टेबल इण्डिया के वरूण मुर्डिया ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रातः ६ से ७ के बीच आयोजन स्थल पर पंहुच कर मेराथन जर्सी एवं चेस्ट नम्बर प्राप्त करने होंगे, जो प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर प्राप्त करनी होगी।
राउण्ड टेबल इण्डिया के सौरभ जैन ने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम ७० मिनिट में ८.२ किमी.की दौड को पूर्ण करना होगा। प्रतिभागी अपने सर्टिफिकेट वेबसाइट www.runizen.com से एक सप्ताह के भीतर प्राप्त कर सकगे।
राउण्ड टेबल इण्डिया के सीमांत अग्रवाल ने बताया कि यह षहर की अब तक सबसे बडी मेराथन होगी क्योंकि अब तक १३०० से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेषन करा लिये है। इस आयोजन के लिये संबंधित अधिकरियों से अनुमति प्राप्त कर ली है। आयोजन स्थल पर मेडिकल एवं पेरा मेडिकल की टीम मौजूद रहेगी।
इस आयोजन से प्राप्त होने वाली राषि का उपयोग पौने दो करोड की लागत से षहर के ८ स्कूलों में २५ कक्षाकक्षों के निर्माण पर व्यय होगी जो राउण्ड टेबल इण्डिया के मिषन फ्रीडम थ्रू एज्यूकेषन के अनुसार होगी। मैराथन को कर्नाटक बैंक, इंन्दिरा आईवीएफ और प्रीतेक पावरटेक द्वारा भी सहयेाग किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like