GMCH STORIES

पेसिफिक एम.बी.ए. विद्यार्थियों की ख्यातनाम कम्पनियों में पेड समर ट्रेनिंग

( Read 9703 Times)

12 Oct 18
Share |
Print This Page
पेसिफिक एम.बी.ए. विद्यार्थियों की ख्यातनाम कम्पनियों में पेड समर ट्रेनिंग पेसिफिक विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में अध्ययनरत एम.बी.ए. छात्र-छात्राओं ने समर ट्रेनिंग के अन्तर्गत प्रमुख कम्पनियों में इन्टर्नशिप करने में सफलता प्राप्त की एवं उल्लेखनीय स्टाइपेन्ड भी अर्जित किया। इन प्रमुख कम्पनियों में अबहीसा होल्डिंग, कतर, लिन्कर्ट कन्सलटेन्सी, फ्री स्पीरिट फूड एण्ड बिवरेजेस, रत्नम ग्रेनाईट, जेट ग्रेनिटो, दवडा इन्फ्रांस्ट्रक्चर, रेडियो फूड एण्ड बिवरेजज, आर.के.एच.आर. कन्सलटेन्सी, मंत्रा टू सक्सेस, आदित्य बिडला केपिटल, सक्षम इमपेक्स आदि शामिल है।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि समर इन्टर्नशिप एम.बी.ए. पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इसके अन्तर्गत एम.बी.ए. विद्यार्थियों को कम्पनियों में वास्तविक व्यापारिक वातावरण एवं परिस्थितियों में काम करने का अवसर प्राप्त होता है तथा इससे उन्हें बहुमूल्य एवं उपयोगी अनुभव भी मिलता है। विद्यार्थी जो कुछ भी सैद्धान्तिक अध्ययन करते हैं, उस ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर परखने एवं सीखने का मौका समर इन्टर्नशिप के दौरान मिलता है। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट सेल के प्रयासों से हर वर्ष एम.बी.ए. छात्र-छात्राओं को प्रमुख कम्पनियों से इन्टर्नशिप ऑफर प्राप्त होते है।
इस वर्ष लगभग २५ छात्र-छात्राओं, जिनमें अनीस अहमद, जयेश कुमावत, एकता प्रजापत, उदयसिंह शक्तावत, पवन कुमार सैनी, मुदित शर्मा, प्रगति खण्डेलवाल, मयुर शर्मा, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजकुमार सथूरिया, आरती जेठी, कुलदीप सिंह, अभिराज राणावत, गीता कंवर, मीनल अग्रवाल, गरिमा अमेरिया, योगिता फौजदार, रतिका आदि शामिल है, ने कतर, अहमदाबाद, बैंगलोर, वडोदरा, पुणे आदि शहरों की विभिन्न कम्पनियों में ४५ से ६० दिनों की मैनेजमेन्ट ट्रेनी के रूप में समर इन्टर्नशिप की तथा रू. १००००/- से लेकर रू. ७००००/- तक का स्टाईपेन्ड अर्जित किया। कम्पनियों ने पेसिफिक विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की एवं उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like