GMCH STORIES

रावलामंडी दिव्यांग सहायता शिविर

( Read 3527 Times)

18 Sep 18
Share |
Print This Page
रावलामंडी दिव्यांग सहायता शिविर उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान एवं श्रीयादे सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान म रावलामंडी (श्रीगंगानगर) जन्मजात पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिए चयन एवं जरुरमतंद दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरण के लिए शिविर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अनूपगढ विधायक शिमला बावरी, खाजूवाला विधायक - संसदीय संचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व विशिष्ट अतिथि गोमती टाक, शिव प्रकाश भादू , फूलदास स्वामी, अमरजीत चावला, सुभाष प्रजापत व राजाराम जाखड थे। शिविर में १५० दिव्यांगों का पंजीयन हुआ । जिनमें से पोलियो विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने परीक्षण कर २१ का संस्थान में निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया। अतिथियों ने १५ दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, ५ को व्हील चेयर और २५ को बैसाखियां प्रदान की। संस्थान के हरिप्रसाद लढढ्ा ने शिविर का संचालन किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like