GMCH STORIES

मूक एण्ड डिजिटल कन्टेंट डवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन

( Read 13455 Times)

15 Sep 18
Share |
Print This Page
मूक एण्ड डिजिटल कन्टेंट डवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर मे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित मूक एण्ड डिजिटल कन्टेंट डवलपमेंट पर दो दिवसीय सेमिनार की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य २१वीं सदी में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए एक प्लेटफोर्म तैयार करना हैं जहां विद्यार्थी केवल किताबी कीडा न बनकर अपितु इनोवेटिक बनें तथा एक दूसरे के साथ अपने इनोवेटिव आइडिया साझा कर सकें ।

संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि इस सेमिनार में मुख्य अतिथि आरटीयू के इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेष बिडला (कन्वेनर, बोर्ड ऑफ स्टडीज), तकनीकी विषेशज्ञ डॉ. दिनेश गुप्ता (वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा), डॉ. श्रीराम पाण्डेय (आईआईटी-बीएचयू, उत्तरप्रदेश) तथा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय टेक्नीकल एज्यूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम (टेक्यूप) के कॉर्डिनेटर डॉ. हरीश शर्मा तथा डॉ. ब्रिजेश तिवारी ने शिरकत की। डॉ दिनेश बिडला ने तकनीकी क्षेत्र में टेक्यूप के महत्व को समझाया। दिनेश गुप्ता ने इस प्रोग्राम के एप्लीकेशन तथा विभिन्न स्टेप्स पर चर्चा की तथा श्रीराम पाण्डेय ने डिजिटल कन्टेंट के लीगल व इल-लीगल डाउनलोड पर विस्तार पूर्वक ज्ञान साझा किया।

डॉ. मिश्र ने कहा कि मूक का मतलब मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स है जहां सब कुछ सिखने की आजादी हैं। जहां दुनिया भर के विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं क्योंकि तकनीकी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं। कार्यक्रम संचालक हेमन्त साहू ने बताया कि टेक्यूप बहुत बढे स्तर पर विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए कार्यक्रम चला रहा हैं। यह ऑनलाइन कोर्स प्रतिभागियों के लिए पूर्णतः फ्री हैं और आप इन्हें अपनी सुविधा और गति से पूरा कर सकते हैं यह एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहां देश विदेश की प्रतिश्ठित लेब व इंस्टीट्यूट खुद चलकर आफ पास आती है। इसमें आप अपने डिजिटल कन्टेंट लोड कर सकते हैं तथा दूसरे विषेशज्ञों के डिजिटज कन्टेंट एक्सेस कर सकते है और अपने ज्ञान के भण्डार को बढा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में एमबीए डायरेक्टर डॉ. पीके जैन, वित्त नियंत्रक बीएल जांगिड तथा अन्य कॉलेज के शिक्षकों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like