GMCH STORIES

नव आगुन्तक जल संरक्षण करें, नशे से बचे डॉ पी सी जैन

( Read 3618 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
नव आगुन्तक जल संरक्षण करें, नशे से बचे डॉ पी सी जैन आज यहां स्थानीय विद्यपीठ बी ऐड कॉलेज के नव आगुन्तक छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए जल सरक्षण एवम नशा मुक्ति अभियान में लगे डॉ पी सी जैन ने अपने प्रेजेंटेशन में दिखाया। जल संरक्षण क्यों आवशक है क्योंकि नीति आयोग के अनुसार 60 करोड़ लोगों को शुध्द पीने का जल नही मिल रहा है और 21 शहर पानी से खाली हो जायँगे ,अगर हम अभी से नही चेते तो।जल जनित बीमारियों में बढतारी होगी।प्राचीन समय मे वर्षा जल छतों से घर के नीचे टांके में कैसे बचाते थे यह बताते हुए ,आधुनिक तकनीक से बोरवैल ,कुए कसे रिचार्ज करते है बताया।जल गीत और जल नृत्य और जल संरक्षण की सफलता पर फ़िल्म दिखाई।
दूसरे सत्र में नशे से होने वाले अपराध,एक्सीडेंट की सच्ची घटनाये सुनाई और उन्हें अभी से नशे से बचने का आग्रह किया। शराब,सिगरेट ,ghanja, अफीम से होने वाले शीग्र और दूरगामी नुकसान को अपने प्रेजेंटेशन में बताया।महिलाओं को नशा क्यों पुरुषों की तुलना में ज्यादा हानिकारक है क्योंकि उनकी शारीरिक रचना पर नशों का अधिक बुरा असर पड़ता है और होने वाले बच्चे को विकलांग होने की पूरी संभावना रहती है। बढ़ते तलाक में नशे के बड़ी भूमिका है।बढ़ते एक्सीडेंट और अपराध के पीछे भी नशा एक प्रमुख कारण है।भावी अध्यापक अभी से नसे से दूर रह कर अपने विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें।नही तो कई बार विद्यार्थी उनका अनुसरण करते है।नशा गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
सभी को नशा न करने और वर्षा जल बचाने की शपथ डॉ पी सी जैन ने दिलाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता मेनारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रिंसीपल डॉ शशि चित्तोड़ा ने आभार व्यक्त किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like