GMCH STORIES

सांसद ने उठाया कामगरों का मुद्दा

( Read 2511 Times)

11 Aug 18
Share |
Print This Page
सांसद ने उठाया कामगरों का मुद्दा कोटा(डॉ.प्रभात कुमार सिंघल) | बूंदी लोकसभा सांसद श्री ओम बिरला जी के द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2018 को लोकसभा में शून्य काल के दौरान असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ दैनिक वेतन भोगी कामगार मजदूरों का मुद्दा बड़े ही उचित ढंग से लोकसभा में उठाया।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद सिंह परमार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गजराज मीणा बिरला का इस के लिए रास्ट्रीय महापंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया है।
गोविन्द सिंह परमार ने कहा कि सांसद बिरला द्वारा उठाए गए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के मुद्दों पर सरकार से आग्रह हैं कि 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे दैनिक भोगी मजदूरों की भावना को बिरला द्वारा संसद में उठाया गया वह जायज है एवं SC ST महापंचायत इसका समर्थन करती है। ओमजी बिरला द्वारा गरीब महिला पुरुष युवा मजदूरों की मांग सदन में रखी गई है उस पर सरकार पूरी तरह से ध्यान देकर देश के 40 करोड़ दैनिक वेतन भोगी गरीब मजदूरों के लिए कोई ठोस योजना बनाकर उन्हें राहत प्रदान करें !
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like