GMCH STORIES

नवीन उचित मूल्य दुकानदारों के चयन के लिए बैठकें 19 से

( Read 4439 Times)

14 Jun 18
Share |
Print This Page
उदयपुर | उदयपुर जिले में नवीन उचित मूल्य दुकानदारों के चयन के लिए तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समितियों की बैठकें 19 से जिला रसद कार्यालय में आयोजित होगी ।

जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 19 जून को तहसील वल्लभनगर की उचित मूल्य दुकान सालेड़ा, गोटिपा, करणपुर-बी, वल्लभनगर-ए, बालाथल, बाँसड़ा व खेरोदा-ए, बड़गांव के उचित मूल्य सेन्टर प्रतापपुरा व गोगुन्दा तहसील की उचित मूल्य दुकान पला, 20 जून को तहसील गिर्वा की उचित मूल्य दुकान मटून, रामपुरा एवं गुड़ली, तहसील मावली की उचित मूल्य दुकान पलानाकला, फलीचड़ा, भीमल एवं आसना और 21 जून को तहसील कोटड़ा की उचित मूल्य दुकान मालवा का चौरा, तहसील ऋषभदेव की उचित मूल्य दुकान कागदर -ए कागदर-बी एवं माण्डवाफला, तहसील खैरवाड़ा की उचित मूल्य दुकान ढीकवास, सुबेरी एवं गुडा तहसील लसाडि़या की उचित मूल्य दुकान कुण-ए एवं लकू का लेवा, तहसील झाड़ोल की उचित मूल्य दुकान भगोरावास (आंजनी), झांझर की पाल एवं पीपलबारा-बी, तहसील सराड़ा की उचित मूल्य दुकान अदवास एवं तहसील सेमारी की उचित मूल्य दुकान खाखरिया के लिए आंवटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

आवेदकों के साक्षात्कार के सूचना पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दिये गये हैं लेकिन किसी आवेदक को सूचना पत्र प्राप्त नही होता है तो वह कार्यालय से सूचना पत्र प्राप्त कर सकते हैं, आवेदक को आवेदन पत्र के साथ में संलग्न किये गये समस्त मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like