GMCH STORIES

धूप बन कर फैला है महाराणा प्रताप का प्रताप

( Read 21261 Times)

13 Jun 18
Share |
Print This Page
धूप बन कर फैला है महाराणा प्रताप का प्रताप उदयपुर । वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंति समरोह को लेकर चौथे दिन मंगलवार जिले में जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम हुए। मेवाड क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के साझे में मुस्लिम महासभा, मुस्लिम ख्वातीन ने मोती मंगरी स्मारक पर हकीम खां सूरी की प्रतीमा पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुस्लिम महासभा के महासभा के प्रमुख हिंदल युनूस शेख ने बताया कि अध्यक्षता बी.एन. संस्थान के पूर्व निदेशक तेजसिंह बांसी थे विशिष्ठ अतिथि फादर नोरबट, डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली दिलीप सिंह बान्सी,, कमलेन्द्र सिंह पंवार, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, सुरेन्द्र सिंह झाला, डॉ घनश्याम सिंह भीण्डर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सद्भावना संगोष्ठी में प्रताप हकीम खां सूरी की धरा है ये उदयपुर, झाला मान चेटक भामाशाह की धरा है ये उदयपुर, दिल में मेरे गीता है कुरान है, हर देशवासियों के लिए सम्मान है, दिल चीर कर देखोगे तो पाओगे तुम ये दिल नही पूरा हिन्दुस्तान है ...शायर मुस्ताक चंचल, कवि हमीद भारती, रेणु सिरोया, हाजी सरदार मोहम्मद, सहित शायर एवं कवियों ने हकीम खंा सूरी को याद किया। इस अवसर पर उदयपुर विकास समिति के आजम खान, झील हितेषी नागरिक मंच के सरदार मोहम्म, उदयपुर जिलाध्यक्ष अकलाक हुसैन, महमूद छीपा, फरहीन शेख, करीना खान, इमरान अहमद, नसीम खानम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन शायर मुस्ताक चंचल ने किया। धन्यवाद महासभा रेशमा सोलंकी ने किया।
वेद समाज ने किया १०८ युनिट रक्त दान ः-
इधर वेद समाज एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के सभागार में १०८ युनिट रक्तदान किया। अध्यक्ष गणेशलाल वेद, नन्दलाल वेद, महेन्द्र वेद, हरीश वेद, लोकेश वेद, दीपक वेद, पिन्टु वेद सहित १०८ कार्यकर्ताओं ने रक्त किया।
अखाडा प्रदर्शन व शस्त्र पूजा - हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स व औंकारेश्वर व्यायामशाला की ओर से कालका माता मन्दिर हाथीपोल पर श्याम बाबा के नेतृत्व में शस्त्र पूजन व अखाडा प्रदर्शन किया गया ।, मुख्य अतिथि बी.एन. संस्थान के निदेशक तेजसिंह बान्सी थे। अध्यक्षता प्रेमसिंह मदारा ने की विशिष्ठ अतिथि डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत थे। महामंत्री कुन्दन सिंह भाटी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, किशोर जायसवाल, अजय सिंह पहल चन्द्रवीर सिंह दातडा, कृष्णकांत कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज के आयोजन ः- सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि १३ जून बुधवार को राणा प्रताप रेल्वे स्टेशन पर श्रीराम सेना मेवाड द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण, सायं ५.३० बजे विद्या प्रचारिणी सभा एवं ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा प्रताप नगर सरकारी उपभोक्ता भण्डार पर लगी प्रताप की मूर्ति का दुग्धाभिषेक एवं दीप प्रज्जवलन, सायं ७ बजे हिम्मत सिंह पंचार मित्र मण्डल की ओर से गणगौर घाट पर ४७८ दीप प्रज्जवलन, का आयोजन किया जायेगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like