बेंगलुरू । भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए अनुभवी बल्लेबाज चेतेर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में विपरीत परिणामों के साथ क्रमश: सौराष्ट्र और मुंबईं के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
पुजारा की 114 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी के बावजूद सौराष्ट्र की टीम 144 रन पर आउट हो गयी। पुजारा ने लिस्ट ए करियर का 35वां अर्धशतक जड़ा। मुंबईं के कप्तान रहाणे बल्ले से सिर्फ 12 रन का योगदान दे सके लेकिन उनकी टीम ने 34.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की।
रहाणे और पुजारा दोनों दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरवार को घोषित भारत की टेस्ट टीम में जगह पाने में असफल रहे थे। मुंबईं की जीत में शारदुल ठाकुर के हरफनमौला खेल ने बड़ी भूमिका निभाईं। उन्होंने आठ
ओवर में 37 रन देकर दो विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से भी 44 गेंद में नाबाद 39 रन का योगदान दिया।
मुंबईं की टीम 76 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन शारदुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसाद पवार (63 गेंद में नाबाद 43 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाईं।