भारतीय टीम ने एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाड़ा को १२–० से हराकर शानदार शुरूआत की। भारत के लिए मुमताज खान ने चार (२६वां‚ ४१वां‚ ५४वां और ६०वां) ‚ अन्नु (चौथा‚ छठा‚ ३९वां मिनट) और दीपिका सोरेंग (३४वां‚ ५०वां और ५४वां) ने तीन तीन गोल किए। डि़प्पी मोनिका टोप्पो ने २१वें मिनट में और नीलम ने ४५वें मिनट में गोल दागे । भारत ने आक्रामक शुरुआत की और जल्दी ही अन्नु ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर बढत दिला दी। दो गोल करने के बावजूद भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा और पहले क्वार्टर तक बढत २–० की बनी रही। दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा। डि़प्पी और मुमताज ने इसका फायदा उठाकर एक एक फील्ड़ गोल दाग दिया। इस बीच कनाड़ा को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया।